चंडीगढ़

Chandigarh: दाड़ी बनवा रहे व्यक्ति पर फाइनांसर ने किया रोड से हमला..22 टांके लगे, 7 दिन बाद भी पुलिस मेडिकल रिपोर्ट के इंतेजार में

  • मिल्क कालोनी की मार्किट में दाड़ी बनवा रहे व्यक्ति पर फाइनांसर ने किया रोड से हमला..22 टांके लगे, 7 दिन बाद भी पुलिस मैडिकल रिपोर्ट के इंतेजार म
    -पीड़ित ने कहा कि लेनदेन का था मामला..फाइनांसर के 30 हजार रुपए देने थे
    -मंगलवार को माता-पिता के साथ पुलिस मुख्यालय में एसएसपी को शिकायत देने पहुंचे घायलचंडीगढ़, 7 फरवरी: धनास की मिल्क कालोनी की मार्किट में दाड़ी बनवा रहे एक व्यक्ति पर अचानक से एक फाइनांसर ने लोहे की रोड से हमला बोल दिया। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पीसीआर की जिप्सी में उसे सैक्टर-16 के जीएमएसएच में ले जाया गया, जहां पर उसके सिर, हाथ, मूंह के अलावा अन्य हिस्सों पर तकरीबन 22 टांके लगे। शिकायत पर अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है और पुलिस ने उसे कहा कि अभी मैडिकल रिपोर्ट नहीं आई है। जिसके चलते पीड़ित 7 फरवरी को पुलिस मुख्यालय में अपने माता-पिता के साथ एसएसपी मनीषा चौधरी को शिकायत देने पहुंचा।
    धनास की मिल्क कालोनी के मकान नंबर-609 निवासी अमित ने बताया कि वह धनास में कपड़ों की दुकान चलाता है। इसी कालोनी के मकान नंबर-276 निवासी विनोद चावला ब्याज पर रुपए देने काम करता है। उसने उसके 30 हजार रुपए देने थे, जिसके चलते उनके बीच कई बार कहा सुनी भी हुई। अमित ने कहा कि उसने उसे कुछ दिन बाद उक्त रुपए देने के लिए कहा था, लेकिन 1 फरवरी को दोपहर करीब 1.30 बजे के आसपास वह धनास की मिल्क कालोनी में स्थित पुलिस बीट बॉक्स के पीछे नाई की दुकान पर दाड़ी बनवा रहा था कि विनोद चावला वहां पर आया। जिसने अचानक से लोहे की रोड से उस पर हमला कर दिया और नाई की दुकान पर जिस कुर्सी पर वह बैठा था उससे उसने नीचे गिरा दिया। हमला करने के बाद वह वहां से फरार हो गया। जिसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पीसीआर उसे सैक्टर-16 के जीएमएसएच में ले गई, जहां उपचार के दौरान उसके शरीर के कई हिस्सों पर कुल 22 टांके लगे। अमित ने कहा कि उसने सारंगपुर के थाने में कई बार शिकायत दी। और तो और पुलिस उसे कहती है कि मैडिकल रिपोर्ट नहीं आई, जबकि साफ तौर पर उसके शरीर के हिस्सों पर लगी पट्टियां बयां कर रही है। उसने कहना है कि पुलिस कार्रवाई करने बजाए टाल मटोल कर रही है, जिसके चलते मंगलवार को वह एसएसपी ऑफिस में अपने माता-पिता के साथ आरोपी की शिकायत देने गया था। उसने कहा कि विनोद चावला से उसे खतरा है, वह उस पर दोबारा भी हमला कर सकता है, क्योंकि आरोपी उसे जान से मारने की धमकियां भी देकर गया है। अमित ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। अमित ने यह भी कहा कि मंगलवार को उसे एसएसपी मनीषा चौधरी नहीं मिली, लेकिन उनके रीडर स्टॉफ ने आरोपी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!