हरियाणा

भारत का परचम पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लहराया : मोहनलाल बड़ौली

पूरा देश ही मोदी का परिवार ,सरकार को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं : कर्मवीर सैनी

सफीदों। भाजपा के सोनीपत के प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली ने बुधवार को वीरभवन में एक जनसभा को संबो​धित किया। जनसभा की अध्यक्षता कान्फेड के चेयरमैन एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने की।
मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि पूरे विश्व में भारत का परचम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया है। चुनाव का जो यह वातावरण बना है, यह आप लोगों की ताकत से बना है। प्रधानमंत्री ने सेवा के जो कार्य किए हैं, उससे दस वर्षों का रिकार्ड बना है। यह चुनाव आपका है, इसे आपको ही लड़ना है। आप ही प्रधानमंत्री के परिवार के आदमी है, इसलिए हर बूथ को मजबूत करना होगा। पूरा देश ही माेदी का रिवार है। बूथ जीता तो चुनाव जीता। यदि किसी के साथ कोई नाराजगी है तो उसे मनाना होगा। हर कार्यकर्ता को घर-घर जाकर लोगों से बातचीत करनी होगी और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए चुनाव जीतना है। मुख्यमंत्री नायब सैनी भी विकास के रास्ते पर चल रहे हैं। इसलिए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना होगा। इस मौके पर कान्फेड चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने कहा कि आज दस साल के इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यवस्था बदली है, क्रांतिकारी फैसले लिए गए हैं। आज हर जिले से बड़े-बड़े नेशनल हाइवे गुजर रहे हैं। आज जो लड़ाई है, भ्रष्टाचारियों के ​खिलाफ है। एक तरफ भ्रष्टाचारी हैं, जो धर्म को नहीं मानने वाले हैं। एक तरफ राष्ट्रभक्त हैं। सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार को अल्पमत में बताने वालों को शायद यह नहीं पता कि सरकार को कोई खतरा नहीं है। सरकार पूर्ण बहुमत के साथ है। मार्च में ही प्रदेश सरकार विश्वासमत हासिल कर चुकी है। भाजपा कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर वोट की अपील करनी होगी ताकि तीसरी बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जा सके। इस मौके पर बचन सिंह आर्य, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, गुलाब सिंह सैनी राजनीतिक सलाकार विपक्षी नेता कनाडा, चेयरमैन अमरपाल राणा, श्रवण गर्ग चेयरमैन, विजयपाल एडवोकेट पूर्व प्रवक्ता, सुरेश कौ​शिक कार्यकारिणी सदस्य, सुभाष जैन प्रधान सेलर एसोसिएशन, संजय अधलखा चेयरमैन प्रतिनि​धि, पूर्व चेयरमैन सेवाराम सैनी, राजकुमार जोगी, बलवंत पांचाल, जसमेर रजाना, राजबीर शर्मा, रामकुमार सैनी जिला प्रधान सैनी सभा, कैप्टन योगेश, विनोद सैनी पार्षद, जयकिशन सैनी, जयनारायण सैनी नंबरदार, साधुराम बंधु उपप्रधान सरस्वती स्कूल, राजेश जैन, ओमप्रकाश, एक दर्जन नगर पार्षद तथा 60 गांवों के सरपंच मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!