कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात आवश्यक :- पंकज गुप्ता
चंबा, 28 नवंबर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा और सेवा भारती की ओर से आज शहर के मुख्य चौक पर कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला विधिक प्राधिकरण सेवा के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज गुप्ता ने लोगों को मास्क व सैनिटाइजर बांटने के साथ ही कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है । कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सार्वजनिक स्थलों पर आवाजाही के दौरान मास्क अवश्य पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर जाकर जांच करवाएं इन हिदायतों के पालन से ही कोरोना से बचाव संभव है। इस मौके पर सेवा भारती के संदीप मेहरा, संजीव महाजन, संजय महाजन, शम्मी कपूर जसवीर नागपाल व मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।