चंडीगढ़

इंडस्ट्रियल एरिया एसएचओ इंस्पैक्टर राम को मिला अच्छे काम का ईनाम

-डीजीपी ने उन्हें व पूरी टीम को दिया क्लास-1 सर्टीफिकेट व 50 हजार नकद

चंडीगढ़, 16 मार्च : चंडीगढ़ में कुल्हाड़ी से हमला कर लूटपाट की चार वारदातें व जीरकपुर में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन खूंखार आरोपियों को पकड़ने पर डीजीपी प्रवीर रंजन ने इंडस्ट्रियल एरिया एसएचओ इंस्पैक्टर राम रत्न शर्मा, दड़वा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सहित पूरी टीम को क्लास-1 सर्टीफिकेट व 50 हजार का नकद ईनाम देकर सम्मानित किया। इस दौरान आईजी राज कुमार सिंह, एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर, एसपी सिटी श्रुति अरोड़ा व एसपी ऑपरेशन केतन बंसल भी मौजूद रहे।
26 फरवरी व 12 मार्च को तीन आरोपियों ने कुल्हाड़ी से वार कर तीन युवकों को लूटा था। इंडस्ट्रियल एरिया थाना एसएचओ राम रत्न की सुपरविजन में दड़वा चौकी इंचार्ज प्रमाद समेत अन्य पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत व आरोपियों के बारे में अहम जानकारी हासिल कर गांव फैदां निजामपुर निवासी राहुल (20), फेज-2 रामदरबार के मकान नंबर-2553-ए निवासी रिंटू (23) व गांव मौली नजदीक आटा चक्की, चंडीगढ़ निवासी अमित कुमार (18) को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस को अहम खुलासे हुए, जिनमें एक हत्या का केस भी शामिल है। दरअसल 8 मार्च को सैक्टर-47  में एक शख्स पर चाकू से हमला कर लूटपाट, लेकिन सैक्टर-31 थाना पुलिस ने झगड़े का केस दर्ज किया था। 14 मार्च को मौली जागरां के विकास नगर निवासी विशाल उर्फ जोशने पर भी चाकुओं से हमला किया गया था। इसके अलावा  18 मार्च को जीरकपुर के गुरुद्वारा साहिब के पास बठिंडा के गांव कर्मगढ़ छत्तरां निवासी गुलाब सिंह की हत्या। इस केस में जीरकपुर पुलिस ने मृतक के भाई सुच्च सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!