चंडीगढ़

इमिग्रेशन कंपनियों पर पुलिस का शिकंजा, बिना लाइसेंस वाली 13 कंपिनयों के मालिकों पर केस, कुछ गिरफ्तार

चंडीगढ़, 26 अप्रैल: शहर में बढ़ रही कबूतरबाजी के चलते पुलिस ने इमिग्रेशन कंपनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिना लाइसेंस/परमिट के दफ्तार खोल कर बैठे इमिग्रेशन की 13 कंपनियों के मालिकों पर विभिन्न थानों में केस दर्ज कर लिए गए हैं। सभी इमिग्रेशन कंपनियों के मालिकों के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डीएम) के आदेशों की उल्लंघना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किए हैं। हालांकि कुछ कंपनियों के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन कुछ अभी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जो भी शहर में बिना लाइसेंस/परमिट के कंपनी चला रहा है, तो उस पर शिकंजा कसा जाएगा।
सैक्टर-17 में तीन कंपनियों पर पुलिस का छापा
सैक्टर-17-ए के एससीओ नंबर-62-63 के टॉप फ्लौर पर जीएस ओकरिज विजा सर्विस कंपनी चलाने वाले कंपनी के मालिक पर सैक्टर-17 थाना पुलिस ने डीएम के आदेशों की उल्लंघना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत केस किया है। इसी एससीओ की पहली मंजिल पर कैरियर वैंच्युर एजुकेशन कंसलटंसी के नाम से इमिग्रेशन कंपनी चलाने वाले मालिक पर भी सैक्टर-17 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने कंपनी में जाकर चैकिंग की तो उनके पास कंपनी चलाने का लाइसेंस/परमिट नहीं था। इसी  एससीओ नंबर-62-63 की तीसरी मंजिल पर भी वाइट हिल ओवरसीज इमिग्रेशन चलाने वाले आरोपी के खिलाफ सैक्टर-17 थाने में केस दर्ज किया गया है।
सैक्टर-22 में बिना लाइसेंस के मिली तीन कंपनियां
वहीं सैक्टर-22-बी के एससीओ नंबर-1097, कैबिन नंबर-2 में शिकागो इमिग्रेशन चलाने वाले मंगल सिंह, एससीओ नंबर-1066-1067 में रेड स्टॉर इमिग्रेशन कंपनी चलाने वाले जीरकपुर निवासी दीपक चौहान व एससीओ नंबर-2429-30 में मध्य ग्लोबल एवेन्यू इमिग्रेशन कंपनी चलाने वाले हुकम चंद गर्ग के खिलाफ सैक्टर-17 थाने में केस दर्ज किया गया है। तीनों कंपनियों के मालिकों के पास पुलिस को लाइसेंस नहीं मिले। फर्जी तारीके से यह लोग इमिग्रेशन का काम कर रहे थे।
सैक्टर-34 में भी तीन इमिग्रेशन कंपनियों के मालिकों पर केस
वहीं सैक्टर-34 में भी पुलिस तीन ऐसी इमिग्रेशन कंपनियां मिली, जो बिना लाइसेंस के कंपनियां खोल कर बैठे थे। सैक्टर-34 के एससीओ नंबर-230-231 में फेडलर विजा कंपनी के हनी कौशल, इसी सैक्टर पिकॉडली मॉल स्कॉयर में एबरॉड नैवीगेशन कंपनी चलाने वाले मोलराज व इसी मॉल में वेरासिटी ओवरसीज चलाने वाले विजन चौधरी के खिलाफ सैक्टर-34 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर दो कंपनियों के मालिकों को गिरफ्तार भी कर लिया।
इंडस्ट्रियल एरिया में दो इमिग्रेशन मालिक गिरफ्तार
उधर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 के प्लॉट नंबर-130 की पहली मंजिल पर एएसएफएम कंसलटंसी प्राइवेट लिमिटेड चलाने वाले व फेज-1 स्थित सिटी इंपोरियम में ट्रैवल एंड टिप्स कंपनी चलाने वाले दोनों के मालिकों पर केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को पुलिस ने बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।
सैक्टर-36 में भी पुलिस की दबिश, दो मालिक गिरफ्तार
सैक्टर-36 थाना पुलिस ने सैक्टर-35-सी के एससीओ नंबर-458-486 में इमिग्रेशन कंपनी चलाने वाले फेज-3ए मोहाली निवासी पंकज सहदेव व एससीओ नंबर-487-488 क पहली मंजिल पर इमिग्रेशन कंपनी चलाने वाले सैक्टर-55 निवासी सुरमुख सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!