हिमाचल प्रदेश

चैतन्य शर्मा के नामांकन में उमड़ी भीड़ से अनुराग ठाकुर गदगद गदगद

कहा गगरेट की जनता का विश्वास हासिल कर उड़ाई विरोधी पक्ष की नींद

गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय गगरेट में अपना नामांकन दाखिल करके रणभेरी फूंक दी। नामांकन के समय केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सतपाल सत्ती,पूर्व मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर , जिला भाजपा अध्यक्ष बलबीर सिंह, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, राजीव राजू,जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया एवम संगीता रानी सहित भाजपा पदाधिकारी एवम भाजयुमो कार्यकर्ता के इलावा भारी संख्या में आमजनमानस उपस्थित रहा। उन्होंने कहा नामांकन रैली में उमड़ी भीड़ से विरोधी पक्ष के पसीने छूट गये क्योंकि पूर्व में विरोधी पक्ष भाजपा में फूट होने की बात कहकर और गुटबाजी को हवा देकर झूम रहा था ,लेकिन चैतन्य शर्मा ने नए एवम पुराने भाजपा कार्यकर्ताओ को नामांकन रैली में एक मंच पर लाकर दर्शा दिया कि भाजपा एकजुट है और उप चुनाव में हर हाल में भाजपा को विजय हासिल होगी। उधर रैली के दौरान चैतन्य शर्मा पर हुई पुष्पवर्षा  ने दर्शा दिया कि चैतन्य शर्मा ने 2022 के चुनाव की तरह एक बार फिर जनता का विश्वास हासिल कर लिया है। माँ भद्रकाली के चरणों में नमन एवम हवन के वाद चैतन्य शर्मा भंजाल में पहुंचे जहाँ एक बड़े काफिले के साथ नामांकन के लिए रवाना हुए। रैली में शामिल बाइकर्स, ट्रेक्टर्स, आटोरिक्शा के साथ साथ गाड़ियों के बड़े काफिले ने दर्शा दिया कि चैतन्य शर्मा को एक बार फिर से 2022 के चुनाव वाला प्यार, दुलार एवम आशीर्वाद मिलना शुरू हो गया है और चैतन्य शर्मा एक बार एक बड़ी जीत के रथ पर सवार हो गये है। उधर चैतन्य ने  जनता का जगह जगह रुक कर अभिवादन किया। आलम यह रहा कि चैतन्य शर्मा के समर्थन में उमड़े जनसैलाब को देखकर हर कोई दंग सा रह गया और गगरेट चौक पर तिल धरने के लिए जगह न बची थी।चैतन्य शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जोश के साथ होश बनाये रखें ताकि गगरेट विधानसभा के जन जन का सहयोग प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर उनको बदनाम करने की साजिश की गयी, लेकिन धीरे जनता को समझ आ रहा है कि चैतन्य शर्मा ने गगरेट के हक की खातिर अपनी विधायकी का भी बलिदान दे दिया। उन्होंने कहा कि 14 माह में वन मैन शो वाली प्रदेश सरकार ने जनता को ठगा है और अब जनता के पास सुनहरी मौका है कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट करके कांग्रेस सरकार को अलविदा कह दिया जाये। उधर अनुराग ठाकुर चैतन्य शर्मा की नामांकन रैली में उमड़ी भीड़ से गदगद दिखे और उन्होंने नामांकन के वाद उमेद पैलेस में आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर खूब प्रहार किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठे वायदों एवम समस्त प्रलोभनो को जनता नकार देगी और केन्द्र एवम प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार का बनना तय है, जनता एक जून को कमल के फूल वाला बटन दबाने के लिए लालायित है। इस अवसर पर प्रभारी नवीन धीमान नरेंद्र ठाकुर, विश्वजीत पटियाल, लक्ष्मी जरियाल, प्रोमिला ठाकुर, मंजू जरियाल, अनीता जरियाल,प्रदीप शर्मा, अजय ठाकुर, सन्नी पटियाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!