जिला परिषद हमीरपुर के निर्वाचित सदस्यों की सूची
हमीरपुर 23 जनवरी 2021
जिला परिषद हमीरपुर के निर्वाचित सदस्यों की सूची :
वार्ड 1 बगेहड़ा रणजीत सिंह राणा
वार्ड 2 करोट सुमना देवी
वार्ड 3 दरोगण पति कोट बबली
वार्ड 4 धलोट मोहिंद्र सिंह
वार्ड 5 जंगलरोपा नरेश कुमार दर्जी
वार्ड 6 अणु आशा देवी
वार्ड 7 धीरड़ पवन कुमार
वार्ड 8 जाहू राजकुमारी
वार्ड 9 खरवाड़ रमन वर्मा
वार्ड 10 भोरंज मनु बाला
वार्ड 11 करेर राजेश कुमार
वार्ड 12 बिझड़ी मीना कुमारी
वार्ड 13 बड़सर बीना देवी
वार्ड 14 दांदड़ू संजीव कुमार
वार्ड 15 लहड़ा संजीव कुमार
वार्ड 16 मालग संजय कुमार
वार्ड 17 बेला इंदु बाला
वार्ड 18 नौहंगी आशीष कुमार।
हमीरपुर 23 जनवरी 2021
भोरंज खंड की 33 पंचायतों में चलेगा अनीमिया रोधी अभियान
28 जनवरी से 15 फरवरी तक जगह-जगह लगेंगे आयुष विभाग के जांंच एवं चिकित्सा शिविर
हमीरपुर 23 जनवरी। अनीमिया की रोकथाम के लिए आयुष विभाग हमीरपुर जिला के स्वास्थ्य खंड भोरंज में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत विशेष अभियान आरंभ करने जा रहा है। 28 जनवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान मुख्यत: 6 माह से 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों, 11 से 19 वर्ष तक की किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और 20 से 45 वर्ष तक की महिलाओं के रक्त की जांच की जाएगी। जांच के अलावा उन्हें आवश्यक परामर्श और निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी।
अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. सरिता राणा ने बताया कि अभियान के दौरान जांच शिविरों के साथ-साथ कई जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। डॉ. सरिता राणा ने बताया कि 28 जनवरी को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बाहन्वीं, ग्राम पंचायत भकेड़ा, ग्राम पंचायत अमरोह, आंगनबाड़ी केंद्र बलोखर, प्राइमरी स्कूल अग्घार, आंगनबाड़ी केंद्र सम्मो, आंगनबाड़ी केंद्र झरलोग, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडखर, आंगनबाड़ी केंद्र बडैहर-1 और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खरवाड़ में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार 30 जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्र कठेड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र पैंजवीं, प्राइमरी स्कूल अमरोह, आंगनबाड़ी केंद्र नंधन, आंगनबाड़ी केंद्र नाहलवीं, बीएड कालेज टकोहटा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लदरौर, आंगनबाड़ी केंद्र नैली, आंगनबाड़ी केंद्र बडैहर-4 और आंगनबाड़ी केंद्र जखयोल में शिविर लगाए जाएंगे।
एक फरवरी को ग्राम पंचायत भलवानी, आंगनबाड़ी केंद्र गडरू, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भुक्कड़, आंगनबाड़ी केंद्र कोटलू, सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिढवीं टिक्कर, आंगनबाड़ी केंद्र लोअर भोरंज, ग्राम पंचायत भौंखर, आंगनबाड़ी केंद्र मुंडखर तुलसी, ग्राम पंचायत गरसाहड़ और आंगनबाड़ी केंद्र खरवाड़-2 में लोगों की जांच की जाएगी।
3 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्र ठारा, आंगनबाड़ी केंद्र कड़ोहता, ग्राम पंचायत भुक्कड़, ग्राम पंचायत पांडवीं, आंगनबाड़ी केंद्र कंकरी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल धीरवीं, ग्राम पंचायत झरलोग, ग्राम पंचायत धमरोल, प्राइमरी स्कूल ककरोही और आंगनबाड़ी केंद्र टिक्कर में शिविर लगाए जाएंगे।
5 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्र भौर, आंगनबाड़ी केंद्र टमरोह, ग्राम पंचायत हनोह, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र चौंतड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र समराला, ग्राम पंचायत महल, आंगनबाड़ी केंद्र खटरीं, आंगनबाड़ी केंद्र कोहटा, ग्राम पंचायत पपलाह और आंगनबाड़ी केंद्र करहा अप्पर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा अन्य स्थानों पर भी 8, 10, 12 और 15 फरवरी को इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे।