हिमाचल प्रदेश

हमारा MLA कैसा हो चैतन्य शर्मा जैसा हो! जिला परिषद वार्ड भंजाल से चैतन्य की ऐतिहासिक जीत

जिला परिषद वार्ड भंजाल से चैतन्य शर्मा की ऐतिहासिक जीत ।

भाजपा व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जमानत जब्त ।

प्रदेश भर में सबसे ज्यादा मतों से जीते चैतन्य शर्मा 

विवेक शर्मा 

गगरेट(ऊना)पंचायती राज चुनावों में विधानसभा क्षेत्र गगरेट की सबसे हॉट सीट बने भंजाल वार्ड से आजाद उम्मीदवार चैतन्य शर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भाजपा व कांग्रेस को न केवल करारी हार दी बल्कि दोनों ही दलों के उम्मीदवार अपनी जमानत तक भी न बचा सके । भंजाल वार्ड में कुल वेध मत 18980 पड़े जिनमे से चैतन्य शर्मा को रिकार्ड 14789 मत मिले वही भाजपा समर्थित विश्वजीत पटियाल को कुल 2806 ही मत मिले वही कांग्रेस समर्थित सुरेंद्र भोला को 1095 मतों पर ही सीमित कर दिया एक अन्य आजाद उम्मीदवार नरदेव को मात्र 290 मत ही प्राप्त हुए ।शुरू से ही हाईप्रोफाइल बने इस जिला परिषद वार्ड पर सभी की नजर थी । अनारक्षित इस वार्ड में भाजपा व कांग्रेस ने अपनी न केवल पूरी ताकत झोंक दी थी वहीं दोनों ही दलो की साख भी इसी वार्ड पर टिकी थी । गगरेट के तीन जिला परिषद वार्डो में अम्बोटा वार्ड से कांग्रेस समर्थित रजनी चौधरी जीत कर आई हैं वही संघनई वार्ड से भाजपा समर्थित संगीता देवी ने अपनी जीत दर्ज करवा भाजपा की साख डूबने से बचाई है । कांग्रेस की अम्बोटा जिला परिषद वार्ड की जीत से कांग्रेस को अपनी खोई हुई जमीन वापिस मिलने की आस बंधी है वही सत्तासीन भाजपा तीन में से मात्र एक सीट पर ही काबिज हो पाई है जिससे भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना वाजिब है ।शुक्रवार अर्थ रात्रि से शुरू हुई भंजाल वार्ड की गिनती को लेकर लोगों ने इतनी दिलचस्पी बनी हुई थी कि पूरी रात लोग भंजाल वार्ड के नतीजे जानने के लिए एक दूसरे के संपर्क में रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!