Farmers Protest: 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर परेड, किसान बोले- दिल्ली पुलिस ने दी अनुमति
किसानों की आज दिल्ली और एनसीआर की पुलिस के साथ मीटिंग हुई। इस बैठक में पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों के ट्रैक्टर रैली निकालने की बात मान ली किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि अब हम दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे,पुलिस अब हमें नहीं रोकेगी। उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग पांच रूटों से अपनी परेड निकालेंगे और परेड पूरी तरह से शांतिपूर्वक होगी।26 जनवरी को सिंघु और टिकरी बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर परेड शुरू होगी। इस ट्रैक्टर रैली में हजारों किसान हिस्सा लेंगे इसलिए कोई एक मार्ग निर्धारित नहीं है।लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं के साथ बैठक के बाद गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में परेड निकालने की अनुमति दे दी है। ये दावा किसान नेताओं ने किया है।किसानों के कई जत्थे अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों एवं अन्य वाहनों को लेकर शनिवार को रवाना हुए। किसानों की मांगों को मनवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए रवाना हुए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में राशन, गद्दे और जरूरत का अन्य सामान रखा गया है। इन ट्रैक्टरों पर किसान संगठनों के झंडे लगाए गए जबकि कई पर तिरंगे झंडे लगे दिखाई दिए। ट्रैक्टरों पर पोस्टर भी लगाए गए, जिन पर ”किसान एकता जिंदाबाद” और ”काले कानून रद्द करो” जैसे नारे लिखे गए।