हिमाचल प्रदेश
नगर परिषद हमीरपुर के चुनाव परिणाम घोषित
हमीरपुर 10 जनवरी। नगर परिषद हमीरपुर के सभी 11 वार्डों के लिए हुए चुनाव के परिणाम रविवार शाम को घोषित कर दिए गए। नगर परिषद हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डाॅ. चिरंजी लाल चैहान ने बताया कि विभिन्न वार्डों में निर्वाचित प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है:
वार्ड नंबर 1 हीरानगर से नीना
वार्ड नंबर 2 कृष्णानगर से राजकुमार
वार्ड नंबर 3 प्रतापनगर से डिंपल बाला
वार्ड नंबर 4 शिवनगर से संदीप कुमार
वार्ड नंबर 5 बृजनगर से राधारानी
वार्ड नंबर 6 गांधीनगर से सुदेश कुमारी
वार्ड नंबर 7 देवनगर से मनोज कुमार मिन्हास
वार्ड नंबर 8 नयानगर से विनय कुमार
वार्ड नंबर 9 रूपनगर से पुष्पा शर्मा
वार्ड नंबर 10 रामनगर से सुशील कुमार
वार्ड नंबर 11 सुभाषनगर से वकील सिंह
-0-