चंडीगढ़

चंडीगढ़:बर्गर बेचने वाले से लूटपाट करने वाले दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

 

 

चंडीगढ़, 10 जनवरी: बर्गर की रेहड़ी लगाने वाले चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को सैक्टर-31 थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव फैदां निवासी चंद्र प्रकाश (20) व अजय (19) के रूप में हुई है। बाकी के नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया जबकि बालिग आरोपियों को पुलिस मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 6 जनवरी की देर रात को बर्गर की रेहड़ी लगाने वाले आरोपी से लूटपाट करने वाले शातिर आरोपी एरिया में सक्रिय हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते सैक्टर-31 थाना एसएचओ इंस्पैक्टर बलदेव कुमार की सुपरविजन में बनाई गई टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के कब्जे से छीना हुआ मोबाइल फोन,पैसे और वारदात के समय इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी चंद्रप्रकाश और अजय को पुलिस मंगलवार को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर सकती है। रिमांड के दौरान पुलिस मामले को लेकर कई और अहम जानकारियां हासिल करेगी। मामले में जगतपुरा जिला मोहाली के रहने वाले लालटू कुमार ने पुलिस को बताया था कि वह एलांते मॉल के पास बर्गर की रेहड़ी लगाता है। हर रोज की तरह वह 6 जनवरी को रात करीब 10:30 बजे अपना काम खत्म कर अपने घर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह सैक्टर-47 स्थित गुरुद्वारा साहिब लाइट प्वाइंट के पास पहुंचा, तो इसी दौरान चार शातिर आरोपियों ने शिकायतकर्ता को घेरकर चाकू की नोक पर उसके पर्स में रखी 4400 रूपए नगदी और मोबाइल फोन छीन लिया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!