चंडीगढ़

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर दीपू बनूड़ के इशारों पर फिरौती वसूलने वाले दो गिरफ्तार  

चंडीगढ़, 22 जुलाई: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर दीपू बनूड़ के इशारों पर फिरौती की रकम वसूलने वाले उसके दो गर्गो को ऑपरेशन सेल की टीम ने हथियारों व फिरौती की 2 लाख 2 हजार की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक तो दीपू बनूड़ का चचेरा भाई बनूड़ की बाल्मीकी बस्ती निवासी रवि बनूड़ (34) है जबकि दूसरे की पहचान मलोया कालोनी निवासी सोमदत्त (34) के रूप में हुई है। पुलिस अब जल्द ही पटियाला जेल में बंद दीपू बनूड़ को प्रोडक्शन वारंट पर चंडीगढ़ लाएगी।
एसपी ऑपरेशन्स मृदुल की सुपरविजन में डीएसपी जसबीर सिंह व ऑपरेशन सेल के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरिन्द्र सिंह सेखों को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर दीपू बनूड़ के गुर्गे उसके इशारों पर बिजनेसमैन, प्रापट्री डीलर्स, बिल्डर्स, होटल मालिकों, रेस्टोरोंट मालिकों, नाइट क्लब के मालिकों व शराब के ठेकदारों को धमकियां देकर फिरौती वसूल रहे हैं। जिसके चलते ऑपरेशन सेल ने 18 जुलाई को सैक्टर-31 थाने में आईपीसी की धारा 384,386,34 व आर्म्स एक्ट-25-54-59 के तहत केस दर्ज करवाया। केस दर्ज करवाने के बाद 19 जुलाई को ऑपरेशन सेल के इंचार्ज हरिन्द्र सिंह सेखों की टीम ने रवि बनूड़ को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर ऑपरेशन सेल ने मलोया कालोनी, चंडीगढ़ निवासी सोमदत्त को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रवि बनूड़ से दो पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, एक एक्टिवा व फिरौती की 1 लाख 57 हजार की रकम बरामद की जबकि सोमदत्त से एक पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन व 45 हजार रुपए की रकम बरामद की।
गैंगस्टर दीपू बनूड़ पटियाला जेल से चला रहा फिरौती का धंधा
ऑपरेशन सेल की जांच में सामने आया कि गैंगस्टर दीपू बनूड़ इस समय पटियाला जेल में बंद है और वह जेल के अंदर से ही लोगों से फिरौती मांगने का धंधा चला रहा है। दरअसल रवि बनूड़ उसका चचेरा भाई है, जिसका जेल में दीपू बनूड़ से अक्सर मिलना-जुलना होता है। पुलिस के मुताबिक दीपू बनूड़ फिरौती के लिए लोगों को जान से मारने की धमकियां देता है और उसके इशारों पर रवि बनूड़, सोमदत्त, अमनदीप सिंह उर्फ मनी राजपूत व अन्य फिरौती की रकम लेकर आते हैं। पुलिस अब मनी राजपूत व अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
 6 माह में अब तक ले चुके हैं 50 लाख की फिरौती
ऑपरेशन सेल के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया कि आरोपी 6 माह से अब तक 50 लाख के करीब की फिरौती वसूल चुके हैं और फिरौती की रकम को वह ब्याज पर उधार देने, ड्रग्स व जुआ में हिस्सा डालने में इस्तमाल करते थे ताकि उनकी रकम और भी ज्यादा बढ़ सके। इसके अलावा फिरौती की कुछ रकम वह आगे से आगे अपने करीबियों के खातों में डालते थे, जो आगे दीपू बनूड़ के खाते में डलवा देते थे। फिरौती की कुछ रकम वह अपने घर में भी देते थे। 25-30 लाख की फिरौती की रकम के तो पुलिस को कागजी सबूत भी मिल चुके हैं।
एक कार बाजार, तो दूसरा लोहे के दरवाजे बेचता था
पुलिस के अनुसार आरोपी रवि बनूड़ पहले जीरकपुर स्थित भाटिया कार बाजार में काम करता था जबकि सोमदत्त लोहे के दरवाजों का विक्रेता था। रवि बनूड़ पर 2021 से 2023 तक हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट के अलावा पंजाब के खन्ना एरिया में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए)  के तहत केस दर्ज है जबकि सोमदत्त पक्का स्टोरिया है जिस पर चंडीगढ़ व पंजाब में गैंबलिंग एक्ट के कुल 15 केस दर्ज हैं। यह सभी केस 2021 से 2023 तक दर्ज हुए हैं।

ऑपरेशन सेल के डीएसपी जसबीर सिंह व इंस्पैक्टर हरिन्द्र सिंह सेखों की टीम ने गैंगस्टरों के गुर्गो को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन सेल की टीम ने गहराई तक जाकर तहकीकात की है। फिलहाल इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां व और भी असला बरामद हो सकता है।
-मृदुल, एसपी ऑपरेशन्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!