चंडीगढ़
कैंबवाला से तीन सहेलियां लापता, दो दिन बाद भी नहीं लग पाया कोई सुराग
चंडीगढ़, 30 मई: गांव कैंबवाला में रहने वाली तीन बच्चियां अचानक से कहीं लापता हो गई। तीनों ही बच्चियों सहेलियां बताई जा रही हैं। दो दिन बीत जाने के बाद भी तीनों का कोई सुराग नहीं लग सका। लापता होने से पहले तीनों कैंबवाला के संपर्क सैंटर की तरफ गई हुई थी। उसके बाद से तीनों का कोई सुराग नहीं मिला। मामले में सैक्टर-3 थाना पुलिस ने परजिनों की शिकायत पर तीनों बच्चिों के किडनैप होने का केस दर्ज किया है। तीनों बच्चियों में से दो की उम्र 16 वर्ष है जबकि तीसरी की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने बच्चियों की फोटो शहर समेत आसपास के थानों में भेज दी हैं, जिससे कि बच्चियों की तलाश की जा सके। पुलिस बच्चियों की अन्य सहेलियों और परजिनों से भी पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।