हिमाचल प्रदेश

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पिपलू मेले के समापन्न समारोह में बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का प्रवास कार्यक्रम
ऊना, 29 मई – उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री वीरवार 1 जून को प्रातः 10 बजे हरोली में जल शक्ति विभाग के निर्मित होने वाले विश्राम गृह का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11.30 बजे उपमंडल बंगाणा में पिपलू मेले के समापन्न समारोह में बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री शुक्रवार 2 जून को जेएसवी रेस्ट हाऊस घालूवाल में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हरोली विधानसभा क्षेत्र के ब्लाॅक लेवल अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। तदपश्चात दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक हिकैप्स इंटिच्यूट का दौरा करेंगे। इसके उपरांत बढे़ड़ा में कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक करेंग।
उपमुख्यमंत्री शनिवार 3 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस हरोली में कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक करेंगे। तदपश्चात दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक हरोली गांव की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का दौरा करेंगे। इसके उपरांत सांय 5 बजे से सांय 7 बजे तक सर्किट हाऊस ऊना में जेएसवी/पीडब्ल्यूडी/फल्ड/बिजली विभाग के एसई/एक्सिन के साथ बैठक करेंगे।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रविवार 4 जून को प्रातः11 बजे से 1 बजे तक पंजावर के कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक करेंगे और पंजावर में काॅपरेटिव टेªनिंग इंटिच्यूट का साईट विजिट करेंगे। तदपश्चात उपमुख्यमंत्री सांय 3 बजे से 5 बजे तक खड्ड गांव और राजकीय काॅलेज खड्ड का दौरा करेंगे।
 खाद्य पदार्थों के मूल्य किए निर्धारित, अधिसूचना जारी – महेंद्र पाल गुर्जर
दुकानदार वस्तुओं की रेट लिस्ट लगाना करें सुनिश्चित
ऊना, 29 मई – आम जनता व उपभोक्ताओं को बाजार में गुणवत्तापूर्ण व उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के मद्देनजर जिलादंडाधिकारी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने जमाखोरी व मुनाफाखोरी रोकथाम आदेश 1977 के अन्तर्गत एक अधिसूचना जारी कर आवश्यक वस्तुओं के अधिकतम विक्रय मूल्य निर्धारित किये हैं तथा जिला में कोई भी विक्रेता अथवा दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत नहीं वसूल सकेगा।
अधिसूचना के अनुसार जिला ऊना में बकरे व भेड़े का मीट 500, सूअर का 250 तथा चिकन ब्रॉयलर 220, चिकन अलाईव 150, ब्राॅयलर ड्रैस्ड 210 रूपये प्रति किलोग्राम जबकि मछली, मत्स्य विभाग द्वारा निर्धारित अधिकतम मूल्य पर बिक सकेगी।
महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि जिला में ढाबों पर पका हुआ भोजन फुल डाइट चावल, चपाती के साथ दाल, सब्जी व कढ़ी 80 रूपये, हाफ डाइट एक प्लेट चावल के साथ दाल व सब्जी 50 रूपये, चपाती तवा 7 व तंदूरी 8 रूपये, विशेष सब्जी 70 रूपये,  भरवां परांठा आचार के साथ 30 रूपये, स्पेशल दाल 70 रूपये, चावल फुल प्लेट 50 रूपये, मीट 5 पीस 200 ग्राम प्रति प्लेट 130, चिकन का मूल्य 5 पीस 200 ग्राम 110 रूपये प्रति प्लेट निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त दो भटूरे चने या सब्जी के साथ 55 रूपये, समोसा चना 30 व दो समोसा चना 50 प्रति प्लेट बिक सकेगी। इसी तरह दुग्ध उत्पादों में दूध 60 रूपये प्रति लीटर, पनीर 320 रूपये व दही 70 रूपये प्रति किलोग्राम बेचा जा सकेगा। जबकि सभी ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक्स एमआरपी के अनुसार बेचे जा सकेंगे।
महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि प्रत्येक विक्रेता अथवा दुकानदार उपभोक्ता को कैश मीमो जारी करेगा, जिसकी डुप्लीकेट कापी निरीक्षार्थ अपने पास रखेगा। इसके अलावा विक्रय संस्थान के मालिक या हिस्सेदार या प्रबन्धक के द्वारा दिनांक सहित हस्ताक्षर की हुई वस्तुओं की रेट लिस्ट संस्थान के प्रवेश द्वार पर लगाना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!