हिमाचल प्रदेश
विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न ने किया जिला स्तरीय पिपलू मेले का शुभारम्भ
पिपलू मेला लोगों की अटूट आस्था व समृद्ध संस्कृति का परिचायक है - संजय रत्न
ऊना, 30 मई – देव भूमि हिमाचल प्रदेश में मेलों का खास महत्व है। हमारी प्राचीन समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाने में आज भी मेले अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। ये विचार ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय रत्न ने जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेले के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेला उना हमीरपुर तथा कांगड़ा जिला वासियों की अटूट आस्था व समृद्ध संस्कृति का परिचायक है प्राचीन काल से आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेलों से जहां संस्कृति को बढ़ावा मिलता है वहीं लोगों में आपसी भाई-चारा भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास सुनिश्चित होगा। प्रदेश में विकास के नए-नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार के प्रयासों से भविष्य में मेलों के आयोजन में और अधिक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से भी समूचे प्रदेश को भी विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने मेले के दौरान सरकारी विभागों तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन कर जानकारी हासिल की।
इससे पूर्व उन्होंने पिपलू स्थित नरसिंह मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की तथा क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि जिला स्तरीय पिपलू मेले को इस बार और अधिक बेहतर बनाने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता का धन्यावाद किया और कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने विधानसभा क्षेत्र में अपना पूरा आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके कुटलैहड़ विस के विकास के लिए नई-नई योजनाओं की सौगात देंगे।
बड़सर विस क्षेत्र के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने पिपलू मेले की बधाई दी और कहा कि बडसर विधानसभा क्षेत्र और कुटलैहड़ विस क्षेत्र एक साथ लगते हैं। उन्होंने कहा कि इस जिला स्तरीय पिपलू मेले में उन्हें पहली बार आने का मौका मिला जिसके लिए उन्होंने विधायक देवेंद्र भुट्टो का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। मेलों के माध्यम से ही हमारा आपसी भाईचारा बढ़ता है।
मेले में गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मेलों से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को धार्मिक संस्कृति के बारे में जागरूक होना चाहिए।
मेले में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां व बंगाणा, संस्कार आदर्श विद्यालय बंगाणा, पीएआर माॅडल स्कूल डोहगी तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाणा के अतिरिक्त ऊना हमीरपुर व कांगड़ा जिलों के उम्दा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर जिला परिषद सदस्य सत्या देवी, कार्यकारी उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर, उप पुलिस अधीक्षक ऊना अजय ठाकुर, एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार, तहसीलदार बंगाणा राहुल कंवर, खंड विकास अधिकारी बंगाणा सुरेंद्र जेतली, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार शर्मा, हिमाचल प्रदेश रैड क्रास सोसाइटी के संरक्षण सुरेंद्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।