चंडीगढ़

16 स्पा सैंटरों की आड़ में सैक्स रैकेट चलाने वाला मास्टरमांइड सहित दो दबोचे

-पुलिस ने पहले थाईलेंड की चार लड़कियां रेस्क्यू करवाकर एक लड़की साहित 2 धरे थे

 

 

चंडीगढ़, 11 जुलाई: चंडीगढ़, पंजाब में कुल 16 स्पा सैंटरों की आड़ में सैक्स रैकेट चलाने वाले मास्टरमांइड सहित दो लोगों को डीएसपी साऊथ दलबीर सिंह की सुपरजिवन में गिरफ्तार कर लिया गया है। मास्टरमांइड की पहचान जीरकपुर के मोतिया रॉयल सिटीज के टावर नंबर-5 निवासी अखिलेश व बलविन्द्र गिल के रूप में हुई है। आरोपियों का पुलिस ने कोर्ट से रिमांड हासिल कर दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है।

एसपी सिटी मृदुल ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि 5 जून को सूचना मिली थी कि सैक्टर-44 स्थित रागा स्पा सैंटर में स्पा की आड़ में सैक्स रैकेट चलाया जाता है। जिसके चलते 5 जून को डीएसपी साऊथ दलबीर सिंह, एसएचओ-34 बलदेव कुमार, सब इंस्पैक्टर सरिता रॉय समेत अन्य पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर स्पा सैंटर में काम करने वाली सैक्टर-45 निवासी पूजा (28) व बटाला के रहने वाले 23 साल के निखिल उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर उक्त स्पा सैंटर से थाइलैंड की चार लड़कियां रेस्क्यू करवाई थी। सैक्टर-34 थाने में इमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट 3,4,5,6 व 7 के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि यह स्पा सैंटर बलविन्द्र सिंह गिल चलाता है जिसे आगे यह जगह अखिलेश ने किराए पर दी थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर फिर से छापेमारी कर इन दोनों को भी दबोच लिया।

16 स्पा सैंटर खोल रखे थे अखिलेश ने

डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि सैक्टर-8 स्थित ओरेंज बॉडी, सैक्टर-44 स्थित शालू सारा, रागा स्पा, सैक्टर-7 स्थित कैरोलीन, जीरकपुर स्थित रीफ, कोको बेरी, कैस्टल थाई, बीयू स्पा, 09 स्पा, अमृतसर स्थित मोहित रिजांटा, रीफ, जालंधर स्थित रूटज कैरीस, लुधियाना स्थित रॉयल किंगडम, बठिंडा स्थित ओमैक्स, व मोहाली एयरोसिटी स्थित क्वालिटी स्पा सैंटर अखिलेश ने किराए पर लेकर आगे सबलेट किए हुए थे। पुलिस का कहना है कि इनमें से 8 स्पा सैंटर बंद करवा दिए गए हैं।

कैसे खौले आरोपी ने इतने स्पा सैंटर

पुलिस के अनुसार स्पा सैंटरों की आड़ में सैक्स रैकेट चलाने वाला अखिलेश सबसे पहले जगह देखता था। जगह पंसद आने पर वह कम रेट में किराए पर ले लेता था, जैसे की उसने एक जगह 70 हजार रुपए किराए पर ली और आगे वह किसी को 1.50 लाख में सबलेट कर देता था। उसने बलविन्द्र सिंह गिल को भी सीसीसी जीरकपुर, मोहाली व सैक्टर-44 में तीन जगहों किराए पर लेकर आगे उसे सबलेट कर दी थी। इसके अलावा वह पहले ही बता देता था कि यहां सैक्स रैकेट चलाने में कोई मनाई नहीं है। इसी के चलते वह अपना गौरखधंधा चला रहा था और धीरे-धीरे कर उसने 16 जगह लेकर आगे सबलेट कर दी, जिनमें स्पा की आड़ में जोरों-शोरों पर सैक्स रैकेट चलने लगा।

स्पा सैंटरों की आड़ में सैक्स रैकेट चलाने वाले मास्टरमांइड सहित दो आरोपियों को सैक्टर-34 थाना पुलिस की टीम गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है।

-मृदुल, एसपी सिटी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!