चंडीगढ़

डकैती, ड्रग्स तस्करी व चोरी के कुल चार भगौड़े पीओ सेल ने दबोचे

चंडीगढ़, 26 अप्रैल: पीओ सेल का भगौड़ों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। हर रोज पीओ सेल की टीम कड़ी मशक्कत के बाद भगौड़ों को गिरफ्तार कर रही है। ऐसे ही पीओ सेल ने अब डकैती, ड्रग्स तस्करी व चोरी के केसों में फरार चार भगौड़ों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर व एसपी सिटी मृदुल की सुपरविजन में पीओ एवं सम्मन सेल के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरिओम शर्मा की टीमों ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सबसे पहले पुलिस धनास की कच्ची कालोनी निवासी प्रदीप को गिरफ्तार किया। प्रदीप के खिलाफ सैक्टर-31 थाने में 30 मई-2017 को आईपीसी की धारा 392,411,34 के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोपी को कोर्ट ने 15 अप्रैल को भगौड़ा करार दिया था। इसके बाद फेज-11, सैक्टर-65 निवासी विकास शर्मा के खिलाफ सैक्टर-31 थाने में 11 अक्तूबर 2016 को एनडीपीएस एक्ट-21 के तहत केस दर्ज किया गया था। उसे कोर्ट ने 6 सितंबर-2019 को भगौड़ा करार दिया था। वहीं रामदरबार फेज-2 निवासी रंजीत सिंह के खिलाफ 19 फरवरी-2009 को स्नैचिंग का केस दर्ज हुआ था और कोर्ट ने उसे 19 जनवरी-2023 को भगौड़ा करार दिया था। उधर मौली जागरां निवासी महिला बरखा के खिलाफ 30 जनवरी-2020 को मौली जागरां थाने में एनडीपीएस एक्ट-22 के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश कर उसे उसकी सात साल की बच्ची के साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त सभी को गिरफ्तार करने के लिए इंस्पैक्टर हरिओम शर्मा ने एएसआई दिनेश कुमार, हैड कांस्टेबल शरणजीत सिंह,  हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, सीनियर कांस्टेबल विपिन शर्मा, सीनियर कांस्टेबल जतिन्द्र कुमार, कांस्टेबल हरदीप सिंह, कांस्टेबल दीपक नैन, कांस्टेबल अमित अंटिल, कांस्टेबल हरीश कुमार व लेडी कांस्टेबल अमरजीत कौर को शामिल कर पुलिस की टीम बनाई थी। सभी ने आरोपियों के बारे में अहम जानकारी हासिल करते हुए उक्त चारों भगौड़ों को धर दबोचा।

सैक्टर-36 पलिस ने पकड़ा चोर, तीन वाहन बरामद, तीन केस सुलझाए

चंडीगढ़, 26 अप्रैल: सैक्टर-36 थाना पुलिस एरिया में पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिससे चोरी के तीन वाहन बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस ने सैक्टर-36 व सैक्टर-39 थाने में दर्ज वाहन चोरी के तीनों केसों को सुलझा लिया गया।
एसएचओ 36 जसपाल सिंह भुल्लर की सुपरविजन में आरोपी को सैक्टर-53 के स्प्रिंग गार्डन के पास गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान बुड़ैल के वाल्मीकी मोहल्ला निवासी नीरज शाह (36) के रूप में हुई है।  दरअसल 31 मार्च को मनीमाजरा निवासी रमन ने शिकायत दी थी कि सैक्टर-53 के पार्क के पास से उसका एक्टिवा चोरी हो गया। जिसके चलते इस केस को सुलझाने के लिए एसएचओ भुल्लर ने एक स्पैशल टीम बनाई थी। पुलिस टीम ने आरोपी को चोरी के एक्टिवा सहित गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर दो और वाहन बरामद किए गए।
 

 

 

 

 

 

 

 

सैक्टर-49 के एक मकान से सोने व हीरे के आभूषण चोरी

चंडीगढ़, 26 अप्रैल: सैक्टर-49 एरिया के एक मकान में देर रात आरोपी हीरे-सोने के गहने चोरी कर फरार हो गए। मामले में उर्मिला की शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी 22/23 की रात मकान से चोरी कर भागे हैं। घर से दो हीरे की अंगूठी, दो सोने की बालियां, एक नेकलेस और एक अन्य बाली चोरी हुई है।
एसी कंप्रेसर व पाइप चोरी करने वाला काबू

चंडीगढ़, 26 अप्रैल:
सैक्टर-39 थाना पुलिस ने दूसरे मामले में एसी कंप्रेसर और पाइप चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में 22 फरवरी 2023 को सैक्टर-37 निवास अजय कुमार दुग्गल ने शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि एरिया से छह एसी कंप्रेशर और 12 एसी कापर वाले पाइप चोरी हुए हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहाली के गांव बल्लालपुर निवासी 22 वर्षीय विनय चौहान उर्फ वीशू के तौर पर हुई है।
हरियाणा रोडवेज की बस ने कार को मारी टक्कर

चंडीगढ़, 26 अप्रैल: एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट पर हरियाणा रोडवेज की बस चालक ने कार सवार को टक्कर मार दी। मामले में सैक्टर-47 सी में रहने वाले सुनील कुमार की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सैक्टर-31 थाना पुलिस ने मामले में बस चालक हरियाणा के नजफगढ़ रोड़ स्थित संजय कालोनी निवासी संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है। हादसे में गनीमत रही कि किसी को चोट गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि होंडा अमेज कार पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!