चंडीगढ़

चोरी के केस में फरार भगौड़ा करार महिला दबोची, नाम बदलकर रह रही थी

चंडीगढ़, 11 अप्रैल: चोरी के केस में फरार भगौड़ा करार महिला को सैक्टर-11 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने सैक्टर-15 में चोरी की थी। आरोपी महिला की पहचान सैक्टर-25 निवासी जानकी देवी के रूप में हुई है, जो इसी सैक्टर में अपना नाम टिंकू बताकर रहती थी। पुलिस ने उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सैक्टर-11 थाने में महिला पर 2013 में उक्त महिला के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया था। आरोपी महिला से चोरी का सामान बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, लेकिन जमानत होने के बाद महिला दोबारा कोर्ट में पेश नहीं हुई। जिसके चलते कोर्ट ने उसे भगौड़ा करार दे दिया था। एसएचओ-11 जसबीर सिंह की सुपरविजन में इस महिला को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने जांच की तो पता चला महिला सैक्टर-25 में अपना नाम बदलकर रह रही थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का यह भी कहना है कि महिला एक अन्य आपराधिक केस में 4 साल की सजा भी काट चुकी है।

एक घंटे में पैसे डबल करवाने के चक्कर में फंसी पीजीआई की डॉक्टर, गवा लिए 50 हजार 800

चंडीगढ़, 11 अप्रैल: एक घंटे में अपने रुपए डबल करवाने के चक्कर में ठगों ने पीजीआई की डॉक्टर को फंसा लिया और उन्हें 50 हजार 800 रुपयों का चूना लगा दिया। फिलहाल साइबर सेल ने डॉ क्रांति कौशिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में डॉ क्रांति कौशिक ने बताया कि सैक्टर-12 स्थित पीजीआई के जी-ब्लॉक में रहती हैं और एम.डी प्लास्टिक सजर्री विभाग में काम करती है। उन्होंने आगे कहा कि वह इंस्टाग्राम चलाती थी और काफी दिनों से देवीका मित्तल की एक आईडी से ट्रेडिंग को लेकर मैसेज आते तो, जिसका वह ध्यान नहीं देती थी, लेकिन 15 मार्च को उनकी उस आईडी पर चैट शुरू हुई। जिसमें उनसे कहा गया कि ट्रेडिंग का स्लॉट शाम 7.30 बजे शुरू होगा और एक घंटे में रुपए डबल हो जाएंगे। लालच में फंसी डॉक्टर ने उनके द्वारा दिए अकाऊंट में 50 हजार 800 रुपए जमा करवा दिए, लेकिन बाद में उन्होंने आईडी/नंबर ब्लाक कर दिया जिसके बाद डॉ ने पुलिस को शिकायत दी।

पीओ सेल ने चोरी व चैक बाउंस केस में फरार महिला सहित दो भगौड़े धरे

चंडीगढ़, 11 अप्रैल: पीओ सेल की टीम ने चोरी व एक चैक बाउंस केस में फरार एक महिला सहित दो भगौड़ों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई महिला की पहचान सैक्टर-37-डी के मकान नंबर-3172 निवासी इंद्ररजीत कौर व चोरी के केस में पकड़े गए आरोपी की पहचान सैक्टर-29-बी के मकान नंबर-1450/2 निवासी पारस कोहली के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने इंद्ररजीत कौर को कोर्ट में जमानत दे दी जबकि आरोप पारस कोहली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक इंद्रजीत कौर 138 एनआई एक्ट के तहत केस में गिरफ्तार किया गया। इस महिला को गिरफ्तार करने के लिए पीओ सेल के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरिओम शर्मा ने एक स्पैशल टीम बनाई थी। पीओ सेल में तैनात लेडी कांस्टेबल मनप्रीत कौर ने इंद्रजीत कौर को गिरफ्तार करने के लिए अहम रोल निभाया जबकि पीओ सेल की दूसरी टीम ने पारस कोहली को सैक्टर-17 थाने में 14 अक्तूबर-2019 को दर्ज चोरी के केस में गिरफ्तार किया । पेशी पर न जाने के चलते कोर्ट ने आरोपी को भगौड़ा करार दे दिया था।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!