पंजाब
निलंबित आई.जी. उमरानंगल को फिर नहीं मिली राहत
उनकी अग्रिम जमानत पर अब शुक्रवार को होगी सुनवाई
बेहबल कलां गोली कांड मामले के आरोपी आई.जी. परमराज उमरानंगल को लगातार तीसरे दिन सुनवाई स्थगित हो गई है। इससे पहले हाईकोर्ट के दो जजों ने उमरानांगल की अग्रिम जमानत पर सुनवाई से इंकार करते हुए इस याचिका को अन्य बेंच के समक्ष रेफेर कर दिया था। वीरवार को जस्टिस राजमोहन सिंह की बेंच ने याचिका पर सुनवाई शुरू की तो पंजाब सरकार की ओर से कहा गया की इस केस में सरकार की ओर से सीनियर एडवोकेट हरिन रावल ने पेश होना है, ऐसे में इस याचिका पर एक दिन के लिए सुनवाई स्थगित की जाए। सरकार के इस आग्रह पर हाईकोर्ट ने उमरानंगल की इस याचिका पर सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित कर दी है। अब उमरानंगल की इस अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट शुक्रवार को निर्णय करेगा।