क्षेत्रीय
घंगरेट पंचायत के प्रधान वीरेंद्र कुमार ने आर एम से की मुलाकात
घंगरेट पंचायत के प्रधान वीरेंद्र कुमार ने आर एम से की मुलाकात
घंगरेट पंचायत के प्रधान वीरेंद्र कुमार ने आर एम से मुलाकात कर घंगरेट – शिमला बस चलने पर धन्यवाद किया और अंब से होशियारपुर वाया घंगरेट दौलतपुर चौक बस को फिर से चलने का आग्रह किया । वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को असुविधा हो रही है। एचआरटीसी के आर एम ने आश्वस्त किया कि बैटरी आने पर बस को चला दिया जाएगा।