हिमाचल प्रदेश
21 जून और 5 नवंबर को ऊना जिला में रहेगा अवकाश
21 जून और 5 नवंबर को जिला में रहेगा स्थानीय अवकाश
ऊना, 17 फरवरी: वर्ष 2021 के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो स्थानीय अवकाश निर्धारित कर दिए गए हैं। यह जानकारी देेते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सोमवार 21 जून को जिलास्तरीय पिपलू मेला और शुक्रवार 5 नवंबर को गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य पर जिला में स्थानीय अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय अवकाश के दौरान जिलाभर के सरकारी कार्यालय तथा शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।