पंजाब
हाईकोर्ट में सोमवार से 9 अदालतों में शुरू हो जाएगी फिजिकल हियरिंग

हाईकोर्ट में सोमवार से 3 और अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू किए जाने के चीफ जस्टिस ने आदेश दे दिए हैं। इस लिहाज से सोमवार 22 फरवरी से हाईकोर्ट में 9 अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू हो जाएगी। इससे पहले हाईकोर्ट ने 8 फरवरी से 3 अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू किए जाने के आदेश दिए थे। उसके बाद 15 फरवरी से तीन और अदालतों में फिजकल हियरिंग शुरू कर दी थी। अब सोमवार 22 फरवरी से तीन और अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू करने के आदेश दे दिए हैं।
एक ओर जहां अब हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू हो चुकी है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के केस भी सामने आ रहे हैं। हाईकोर्ट के पी.आर.ओ. के अनुसार हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का एक स्टाफ कर्मी सहित एक अन्य जज का स्टाफ कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।