पंजाब
पूरी दुनिया में गूगल का नेटवर्क ठप, जीमेल और यूट्यूब भी नहीं चल रहा
आज गूगल की कई सेवाएं बाधित हो गई हैं। शाम करीब 5.20 बजे गूगल की जीमेल सेवा और हैंगआउट समेत कई सेवाओं पर एरर का पेज दिखने लगा। यूट्यूब पर भी यही हाल रहा। हालांकि, गूगल सर्च इंजन यानी google.com काम कर रहा था। गूगल की इन सेवाओं के बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा