पंजाब
गलती कर दी, नाबालिग हो शादी कर मांगी प्रोटेक्शन, कॉन्टेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट का नोटिस हुआ जारी

नादानी में कई गलतियां हो जाती हैं। एक प्रेमी-प्रेमिका ने अपनी नादानी में पहले एक गलती कर दी कि दोनों ने नाबालिग होते हुए भी शादी कर ली। उसके बाद दूसरी गलती यह कर दी कि शादी के बाद अपने घरवालों के डर से अपने को बालिग बता हाईकोर्ट से प्रोटेक्शन की मांग कर दी।
हाईकोर्ट में जब दोनों की प्रोटेक्शन की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई तो खुलासा हुआ कि दोनों नाबालिग है। हाईकोर्ट ने कहा कि दोनों को अपनी प्रोटेक्शन मांगने का अधिकार तो है, लेकिन नाबालिग की शादी हिन्दू मैरिज एक्ट में मान्य ही नहीं है। इस पर हाईकोर्ट ने लड़के के खिलाफ कंटेम्प की कार्यवाही शुरू कर अब उसे कंटेम्प्ट का नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है की बताओ क्यों न तुम्हारे खिलाफ कॉन्टेम्प्ट प्रोसिडिंग शुरू कर दी जाएं।