हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज शिमला सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही है। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा के अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गए हैं। शिमला समेत चारों जिलों में लगे नाइट कर्फ्यू को 5 जनवरी तक बढ़ाने का सरकार ने फैसला लिया है। इसके अलावा कोविड के चलते सामाजिक कार्यक्रमों पर लगाई गई बंदिशों पर भी रोक पहले की तरह ही रहेगी। पंचायत चुनाव की प्रदेश में तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। जनवरी में पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसलिए चुनाव करवाने पर फैसला सरकार ने चुनाव आयोग पर छोड़ा है।