चंडीगढ़

 धनास में मीटर चोरी करता रंगे हाथ काबू

चंडीगढ़:  धनास में लोगों के घरों से पानी का मीटर चोरी करने वाले आरोपी को लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। एसएचओ सारंगपुर रोहित कुमार की सुपरविजन में पुलिस टीम आरोपी को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने धनास में कितने मीटर चोरी किए हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि उसकी निशानदेही पर मीटर बरामद करने के बाद ही मामले का खुलासा होगा

चोरी के केस का भगौड़ा चढ़ा 11 की पुलिस के हत्थे
सैक्टर-11 थाना पुलिस ने एसएचओ जसबीर सिंह की सुपरविजन में चोरी केस में फरार भगौड़े को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान मोहाली निवासी 23 साल के सन्नी के रूप में हुई है। उस पर सैक्टर-11 थाने में 6 जुलाई-2018 को चोरी का केस दर्ज हुआ था। पेशी पर न जाने के चलते कोर्ट ने 13 जून-2022 को उसे भगौड़ा करार

कर दिया

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पीयू के हॉस्टल नंबर-5 से दो छात्रों के रूम से लैपटॉप चोरी, दो एफआईआर दर्ज

चंडीगढ़, 9 मई: पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल नंबर-5 से दो छात्रों के रूप से दो लैपटॉप चोरी हो गए। दोनों छात्रों की शिकायत पर सैक्टर-11 थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पीयू के हॉस्टल नंबर-5 में आकाश धीमान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी ने 5 मई को उसके रूम के ताले तोड़कर अंदर से उसका लैपटॉप चोरी कर लिया। इसी तरह से अर्शदीप ने भी पुलिस को शिकायत दी कि उसके रूप से भी इसी तरह से किसी ने लैपटॉप चुरा लिया। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने आरोपी को राउंडअॅप कर लिया है। जिससे पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है जल्द ही मामले में अहम खुलासे होंगे।

मौली जागरां में घर से मूल गावं गए परिवार के घर 4.50 लाख व लाखों के गहने चोरी

चंडीगढ़, 9 मई: मौली जागरां में घर से अपने मूल गांव यूपी गए परिवार के घर अज्ञात चोरों ने 4.50 लाख कैश व लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात का उस समय पता चला जब दो दिन बाद परिवार यूपी से चंडीगढ़ पहुंचा। शिकायतकर्ता सलमान ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद मौली जागरां थाना पुलिस ने सलमान के बयानों पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
मौलीजागरां निवासी सलमान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 6 मई को परिवार के साथ यूपी स्थित अपने मूल गांव गया था। 8 मई को वापिस आया तो मकान का ताला टूटा हुआ था। कमरे में अंदर सामान बिखरा था और अलमारी खुली थी। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सलमान ने पुलिस को बताया कि चोर अलमारी में रखे 4.50 लाख रूपये, सोने को नेक्लस, कानों की बाली और एक सोने की अंगूठी चोरी कर फरार हो गए। पुलिस चोरों को पकड़ने में जुटी हुई है।

हत्या के प्रयास व डकैती के केस में शामिल भगौड़ा को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

चंडीगढ़, 9 मई: 2013/2014 में हत्या के प्रयास व डकैती के केस में शामिल एक भगौड़े को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सैक्टर-29 के मकान नंबर-1458/15 निवासी निशु मोहम्मद गुलफान उर्फ आशु मोहम्मद यम्मी के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आरोपी के खिलाफ सैक्टर-31 थाने में डकैती व इंडस्ट्रियल एरिया थाने में हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज किए गए थे। कोर्ट ने डकैती के केस में उसे चार साल की सजा भी सुनाई गई थी। सजा काटने के बाद वह दूसरे केस में गिरफ्तार किया हुआ और जमानत मिलने के बाद वह कोर्ट में पेशी पर नहीं गया। जिसके चलते कोर्ट ने 14 जून-2020 को उसे भगौड़ा करार कर दिया था। इसके बाद से ही वह फरार हो गया था। क्राइम ब्रांच के इंस्पैक्टर राजीव की सुपरविजन में पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी सैक्टर-29 में किसी से मारपीट कर रहा है। जिसके चलते पुलिस टीम ने इसी सैक्टर में छापेमारी कर उसे दबोच लिया।

STATE LEGAL AUTHORITY  में PEON की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 50 हजार की डिमांड
-साइबर सेल को AUTHORITY  की तरफ से मिली शिकायत, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

चंडीगढ़, 9 मई: चंडीगढ़ की स्टेट लीगल अॅथारिटी में पीयून की भर्ती में नौकरी दिलवाने के लिए कुछ उम्मीदवारों से 50 हजार रुपयों की डिमांड की गई है। अॅथारिटी को शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल को इतलाह दी गई जिसके बाद साइबर सेल ने उक्त अॅथारिटी के विनोद कुमार की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल साइबर सेल की टीम मामले की इंवेस्टीगेशन कर रही है।
शिकायतकर्ता ने मामले में अमित कुमार दास और आजाद अहमद नामक दो अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि स्टेट लीगल अॅथारिटी ने बीते 9 मार्च को ठेके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल समेत ऑफिस असिस्टैंट के दो पदों, रिसेप्शनिस्ट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर का एक पद और कार्यालय में पीयून का एक पद था। भर्ती पक्रिया में जींद का पवन कुमार भी अर्जीकर्ता था, जिसने पीयून के पद के लिए आवेदन किया था। उसने अॅथारिटी को बताया कि उसे अमित  कुमार दास नामक किसी व्यक्ति का कॉल आया था। उसने भर्ती का लालच देकर 50 हजार रूपये की मांग की। वहीं उसने आजाद अहमद नामक व्यक्ति की भी जानकारी दी। उसने भी इसी प्रकार की मांग की थी। साथ ही दोनों आरोपियों द्वारा दिए गए बैंक खातों के बारे में भी बताया गया। वहीं पूनम ठाकुर नामक एक महिला वकील भी अथॉरिटी के समक्ष पेश हुई। उसने एक अर्जी देते हुए बताया कि उसे भी एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई और 50 हजार रूपये देकर पीयून की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। वहीं महिला वकील की दो महिला मित्रों को भी इसी प्रकार की कॉल आई थी। पूनम समेत उसकी दो दोस्त भी इस भर्ती में उम्मीदवार थी। इन शिकायतों के आधार पर यह शिकायत पुलिस को आगे दी गई है। पुलिस इस गैंग की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!