चंडीगढ़

बर्थ-डे पर लड़की को जान से मारने की धमकियां देने वाले आरोपी गुरुग्राम से गिरफ्तार

चंडीगढ़, 22 जुलाई: चंडीगढ़ की एक लड़की के बर्थ-डे को डैथ-डे में कन्वर्ट करने की धमकियां देने वाले आरोपी को साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन सेल (सीसीआईसी) की टीम ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरुग्राम निवासी हिमांशु जांगड़ा (20) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ साइबर सेल ने  आईपीसी की धारा 354-सी,506,354-बी व आईटी एक्ट-67 के तहत केस दर्ज किया है।
साइबर सेल के मुताबिक चंडीगढ़ की एक लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसे दिसंबर 2020 में हिमांशु नाम का युवक मिला, जिससे उसकी चैट शुरू की। कुछ ही समय में वह दोनों अच्छे दोस्त बन गए। कई बार हिमांशु उससे चंडीगढ़ में मिलता भी था, लेकिन 2023 की शुरुआत में उसने कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट और टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से शिकायतकर्ता और उसके परिवार के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। वह उस पर शादी के लिए भी दबाव डालता था। इस बीच, हिमांशु ने उसकी निजी तस्वीरों का उपयोग करके कई नकली इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए और शिकायतकर्ता की यौन/अश्लील सामग्री/संदेश, इंस्टाग्राम के माध्यम से शिकायतकर्ता और उसके परिवार को भेजना शुरू कर दिए। इसके अलावा, कथित तौर पर उसे सोशल नेटवर्किग वेबसाइटों पर उसकी आपित्तजनक तस्वीरें/वीडियो अपलोड करने की धमकी थी। इससे वह काफी तनाव में थी और उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इतना ही नहीं आरोपी ने 22 जुलाई को उसके जन्मदिन पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके चलते 14 जुलाई को साइबर सेल ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए, साइबर सेल के इंचार्ज इंस्पैक्टर रंजीत सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई। जिसके चलते साइबर सेल की टीम ने गुरुग्राम में छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से पीड़ित को धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जिसमें शिकायतकर्ता की तस्वीरें/वीडियो भी हैं।
लड़कियों को कैसे करता था इम्प्रेस
पुलिस पूछताछ के दौरान हिमांशु जांगड़ा ने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया यानी फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों को निशाना बनाता था और उसने लड़कियों से दोस्ती करने के लिए ही इन एप्लीकेशन पर कई फर्जी अकाउंट बनाए हैं। वह लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी तस्वीरें/वीडियो/रील्स अपलोड करता था। इसी तरह साल 2020 में उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर शिकायत करने वाली लड़की से हुई और उनके बीच दोस्ती हो गई। वह उससे मिलने के लिए चंडीगढ़ गया और मुलाकात के दौरान वह अपने साथ उसकी फोटो व विडियो ले गया था।
नजरअंदाज करने पर देता था धमकियां
पुलिस के अनुसार लड़की को उसके बारे में सब कुछ पता चल जाता तो वह उसे  नजरअंदाज करने लगती थी, जिसके चलते वह गुस्सा जाता था। उसके पास लड़की की तस्वीरें/वीडियो होती थी, जिसके चलते वह उसे धमकी देता था कि वह उसकी आपित्तजनक तस्वीरें/वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी तक भी दे देता था।

विदेश भेजने के नाम पर 40 लाख ठगे

भेजने के नाम पर बनूड़ निवासी से अमृतसर निवासी परमिन्द्र सिंह ने 40 लाख रुपए ठग लिए। मामले की शिकायत मिलने के बाद सैक्टर-17 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बनूड़ के नरभैल सिंह ने बताया कि परमिन्द्र सिंह व अन्य ने विदेश भेजने के नाम पर उससे 40 लाख रुपए लिए थे। रुपए लेने के बाद न तो उसे विदेश भेजा और न ही रुपए लौटाए।

कनाडा भेजने के नाम पर 1.30 लाख ठगेचंडीगढ़, 22 जुलाई: कनाडा की पीआर दिलवाने के नाम पर सैक्टर-17 की राहुल एक्सप्लोर वर्ल्ड इमिग्रेशन ने सैक्टर-9 करनाल निवासी मनिन्द्र सिंह विर्क से एडवांस के तौर पर 1.30 लाख रुपए ठग लिए। मनिन्द्र सिंह की शिकायत पर सैक्टर-17 थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। उसने कहा कि उक्त कंपनी के मालिक ने रुपए लेने के बाद न तो पीआर लगवाई और न ही रुपए लौटाए जिसके चलते उसने पुलिस को शिकायत दी।

तीन युवकों को जॉब लगवाने के नाम पर 9 लाख ठगेचंडीगढ़, 22 जुलाई: पानीपत के तीन युवकों को सरकारी जॉब लगवाने के नाम पर सैक्टर-21 के सरकारी स्कूल के परविन्द्र सिंह ने कुल 9 लाख रुपए ठग लिए। मामले की शिकायत पानीपत निवासी सोनू,दीपक कुमार व प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी। तीनों ने कहा कि उक्त आरोपी ने तीनों से जॉब लगवाने के लिए 3-3 लाख रुपए लिए थे, लेकिन रुपए लेने के बाद उसने किसी को भी जॉब नहीं लगवाई और न ही रुपए लौटाए। सैक्टर-19 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ने उन तीनों को अपना पता उक्त स्कूल का ही बताया था।

कोर्ट की पिछली साइड से एडवोकेट की कार से 50 हजार कैश व गोल्ड रिंग चोरी

चंडीगढ़, 22 जुलाई: सैक्टर-43 स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की पिछली साइड से एक एडवोकेट की कार से किसी अज्ञात ने 50 हजार रुपए कैश व एक गोल्ड रिंग चुरा ली। मामले की शिकायत सैक्टर-32-ए निवासी एडवोकेट अनुज शर्मा ने पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद सैक्टर-36 थाना पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके।
पुलिस को दी शिकायत में अनुज शर्मा ने बताया कि हर रोज की तरह 21 जुलाई को भी सैक्टर-43 स्थित कोर्ट में गए थे। उन्होंने अपनी कार नंबर-सीएच-01बीएम-0030 कोर्ट की पिछली साइड पार्क की थी। कोर्ट के कामकाज खत्म करने के बाद जब वह वापिस जाने लगे तो देखा की उनकी कार का शीशा टूटा पड़ा था। जब उन्होंने कार के अंदर चैक किया, तो उनके 50 हजार रुपए व गोल्ड रिंग गायब थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!