अवैध माइनिंग और गुंडा टैक्स की वसूली की फ़िलहाल सी.बी.आई. नहीं करेगी जांच

हाईकोर्ट ने सी.बी.आई. को अगले आदेशों तक अपनी जांच रोकने के दिए आदेश
रोपड़ में माइनिंग साइट्स पर अवैध नाके लगा गुंडा टैक्स की वसूली की सी.बी.आई. जांच फ़िलहाल हाईकोर्ट ने रोक दी है। शुक्रवार को हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में पंजाब सरकार और सी.बी.आई. दोनों जांच कर रहे हैं, इस मामले की दो जांच एजेंसियों से जांच करवाना सही नहीं होना। अच्छा होगा की फ़िलहाल सी.बी.आई.आई. हाईकोर्ट के अगले आदेशों तक इस मामले की जांच रोक दे।
हाईकोर्ट ने सी.बी.आई. को फ़िलहाल अपनी जांच रोकने के आदेश देने के साथ ही अब पंजाब सरकार से अवैध माइनिंग पर रोक लगाने, गुंडा टैक्स की वसूली कर रहे ठेकेदार और अधिकारी, इन्हे इसकी इजाजत देने वाले सरकार अधिकारीयों के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की गई है उसकी जानकारी देने के आदेश दे दिए हैं। हाईकोर्ट ने ही रोपड़ में माइनिंग साइट्स पर कई अवैध नाकों पर की जा रही गुंडा टैक्स की वसूली के मामले की सी.बी.आई. जांच के आदेश दिए थे। शुक्रवार को हाईकोर्ट ने कुछ समय के लिए अपनी जांच रोकने के आदेश दे दिए हैं।