पंजाब

आई. आई. टी. रोपड़ का नौंवां कनवोकेशन समारोह आनलाइन मोड के द्वारा किया जायेगा आयोजित

कोविड–19 महांमारी के मद्देनज़र आयोजित होने वाला आनलाइन कनवोकेशन समारोह होगा अविस्मरणीय-डायरैक्टर, आई. आई. टी रोपड़

रोपड़, 3 दिसम्बर 2020: कोविड–19 महामारी के मद्देनज़र आई. आई. टी. रोपड़ द्वारा 4 नवम्बर 2020 को अपना नौंवां कनवोकेशन समारोह आनलाइन मोड के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह प्री-रिकार्डिड होगा और 4 दिसम्बर 2020 को संस्थान के यूट्यूब चैनल और दोपहर 2:30 बजे स्ट्रीम प्रसारित किया जायेगा।
आई. आई. टी रोपड़ कानवोकेशन समारोह में भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल होंगे जबकि डा. के. राधाकृष्नन, चेयरमैन, बोर्ड आफ गवर्नर्स इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके आई. आई. टी. रोपड़ के निर्देशक प्रो. सरित कुमार दास संस्था की वार्षिक रिपोर्ट पेश करेंगे।
आई. आई. टी. रोपड़ के निर्देशक प्रो. सरित कुमार ने कहा कि इस महांमारी दौरान सुरक्षा नियमों के मद्देनज़र, संस्था द्वारा अपने ग्रैजुएट विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल रिएलिटी ढंग के साथ अपना कनवोकेशन समारोह आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कनवोकेशन समारोह के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को मैडल भेंट किये जाएंगे। सभी ग्रैजुएट विद्यार्थियों को इस मौके डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि मुख्य मेहमान और आई. आई. टी रोपड़ के बोर्ड आफ गवर्नरज़ के चेयरमैन की तरफ से ग्रैजुएट हुए विद्यार्थियों को विशेष तौर पर संबोधन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस समारोह दौरान स्नातकों को आनलाइन माध्यम के द्वारा अपने अनुभव सांझे करने का मौका भी मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!