बेहबल कलां मामले में दाखिल चार्जशीट के खिलाफ सैनी की याचिका फिर अन्य बेंच को रेफर

बेहबल कलां मामले में दाखिल चार्जशीट के खिलाफ सैनी की याचिका फिर अन्य बेंच को रेफर
बेहबल कलां गोली कांड मामले में अपने खिलाफ दाखिल चार्जशीट को रद्द करने की मांग को लेकर पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी की याचिका एक बार फिर अन्य बेंच को रेफर कर दी गई है। अब जस्टिस गिरीश अग्निहोत्री ने इस सैनी की याचिका पर सुनवाई से इंकार करते हुए इस याचिका को अन्य बेंच के पास सुनवाई के लिए भेजे जाने के आदेश दे दिए हैं। सैनी के वकील ने हाईकोर्ट से आग्रह किया कि यह बेहद ही महत्वपूर्ण मामला है, इस पर जल्द सुनवाई हो। जिस पर जस्टिस गिरीश अग्निहोत्री ने सुनवाई सोमवार तक स्थगित करते हुए इस पर अन्य बेच के सामने सुनवाई किए जाने के लिए इस याचिका को चीफ जस्टिस के पास भेज दिया है। सैनी का कहना है कि उनके खिलाफ यह पूरा केस राजनैतिक रंजिश के चलते ही दर्ज किया गया है। घटना के पांच वर्ष बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर अब चार्जशीट दाखिल की गई है, जो पूरी तरह से गलत है, जिसे रद्द किए जाने की सैनी ने हाईकोर्ट से मांग की है।