राष्ट्रीय
दीप सिद्धू समेत अन्य फरार आरोपियों पर दिल्ली पुलिस ने रखा 1-1 लाख का इनाम, SIT गठित
दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के दौरान लाल किले पर जो धार्मिक झंडा फहराया गया था, पुलिस उसके मुख्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।अब दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों की जानकारी देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है।दिल्ली पुलिस ने आरोपी दीप सिद्धू, जुगराज सिंह के अलावा दो आरोपियों पर 1-1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।इसके अलावा कुछ अन्य आरोपियों पर 50-50 रुपये का इनाम रखा गया है। मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का भी गठन किया गया है।
बता दें कि 26 जनवरी को लाल किले पर जो धार्मिक झंडा फहराया गया था, उसमें दीप सिद्धू का नाम मुख्य तौर पर आया है।फिलहाल दीप सिद्धू फरार है, उसके बिहार में होने की बातें कही जा रही हैं। दीप सिद्धू पंजाबी कलाकर है और बीजेपी से भी उसके निकट संबंध बताए जाते हैं।