टिकरी बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने बनाया 10 लेयर का सुरक्षा ‘चक्रव्यूह’
दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते फिर किसी तरह की हिंसा न हो इसके लिए टिकरी बॉर्डर पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।बैरिकेडिंग, कंटीले तार, बड़े-बड़े कंटेनर, जे.सी.बी और भारी संख्या में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं।जवानों की तैनाती बढ़ाने के साथ बेरिकेड की संख्या बढ़ाई गई, रास्ता रोकने के लिए बसों से रोड को ब्लॉक किया गया है। किसानों को पैदल चलने से रोकने के लिए कटीले तार बिछाये गए हैं।
गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रेक्टर परेड के दौरान कई किसान ट्रैक्टर लेकर लाल किले तक घुस आए थे और पुलिस उन्हें रोकने में नाकामयाब रही।इसके बाद काफी हिंसा भी हुई थी। दिल्ली पुलिस के जवान और कईकिसान जख्मी हो गए थे। अब दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते कोई हिंसा न हो और किसान राजधानी दिल्ली में न घुस पाएं, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
यह हैं इंतजाम
दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर 10 लेयर की सुरक्षा तैनात की गई है,जिसमें किसानों के मंच के ठीक बाद बेरिकेड लगाया है।इसके ऊपर कंटीले तार लगाए गए हैं।इसके बाद फिर इसी तरह की लेयर बनाई गई है। ट्रैक्टर इन दीवारों को ना तोड़ पाए इसके लिए दो बैरिकेडिंग के बाद बड़े-बड़े पत्थरों को खड़ा कर सीमेंट की चौड़ी दीवार बनाई गई है। दीवार की ऊंचाई करीब 6 फिट है।इसके बाद फिर पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं।