राष्ट्रीय
क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे हाईकोर्ट, अपने खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. को रद्द करने की मांग की

क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे हाईकोर्ट, अपने खिलाफ एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत दर्ज एफ.आई.आर. को रद्द करने की मांग की
एस.सी./एस.टी/ एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज एफ.आई.आर. को रद्द करने की मांग को लेकर क्रिकेट खिलाडी युवराज सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इस याचिका पर हाईकोर्ट वीरवार को सुनवाई करेगा।
युवराज सिंह के खिलाफ हंसी में एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी की उन्होंने अनुसूचित जाती वर्ग को लेकर आपत्तिजनक टिपण्णी की है। इसी एफ.आई.आर. को रद्द किए जाने की युवराज सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।