हिमाचल प्रदेश

टाहलीवाल में सबसे अधिक 82.59 प्रतिशत वोटिंग, तो सबसे 72.12 प्रतिशत वोटिंग दौलतपुर में कम हुई 

ऊना के 6 शहरी निकाय चुनावों में हुआ कुल 76.07 मतदान
टाहलीवाल में सबसे अधिक 82.59 प्रतिशत वोटिंग, तो सबसे 72.12 प्रतिशत वोटिंग दौलतपुर में कम हुई 
ऊना (10 जनवरी)- जिला ऊना के 6 शहरी निकाय चुनावों में कुल 76.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि चुनाव में कुल 34,821 मतदाताओं में से 26,489 ने वोट डाले। राघव शर्मा ने कहा कि टाहलीवाल नगर पंचायत में सबसे अधिक 82.59 प्रतिशत वोट पड़े और कुल 2311 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जबकि सबसे कम वोट नगर पंचायत दौलतपुर में पड़े, जहां 1860 मतदाताओं ने वोट डाले और मत प्रतिशत 72.12 प्रतिशत रहा।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद ऊना में 9618 मतदाताओं ने वोट डाले और  73.32 प्रतिशत वोटिंग हुई। नगर परिषद संतोषगढ़ में 5585 मतदाओं ने वोट डाले, जबकि मतदान प्रतिशत 77.05 रहा। राघव शर्मा ने कहा कि नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में 5257 मतदाताओं ने वोट डाले और मतदान प्रतिशत 78.86 प्रतिशत रहा। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत गगरेट में 1858 मतदाताओं ने वोट डाले और मतदान प्रतिशत  77.06 रहा। इस तरह जिला में कुल 73.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में कुल मिलाकर शांतिपूर्ण मतदान हुआ।
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 1 में कुल 1921 मतदाताओं में से 1312, वार्ड नंबर दो में 910 में से 683, वार्ड नंबर 3 में 1114 में से 865, वार्ड नंबर 4 में  2191 मतदाताओं में से 1485, वार्ड नंबर 5 में 788 में से 660, वार्ड नंबर 6 में 801 में से 630, वार्ड नंबर 7 में 962 में से 660, वार्ड नंबर 8 में 862 में से 714, वार्ड नंबर 9 में 1339 में से 961, वार्ड नंबर 10 में 1339 में से 951 तथा वार्ड नंबर 11 में 891 में से 697 मतदाताओं ने वोट डाले।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड नंबर 1 में 1049 वोटरों में से 803, वार्ड नंबर 2 में 893 में से 632, वार्ड नंबर 3 में 977 में से 726, वार्ड नंबर 4 में 741 में से 558, वार्ड नंबर 5 में 745 में से 593, वार्ड नंबर 6 में 527 में से 420, वार्ड नंबर 7 में 845 में से 679, वार्ड नंबर 8 में 735 मतदाताओं में से 572, वार्ड नंबर 9 में 737 में से 602 मतदाताओं ने वोट डाले।
राघव शर्मा ने कहा कि नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 1 में 452 मतदाताओं में से 364, वार्ड नंबर 2 के 825 मतदाताओं में से 595, वार्ड नंबर 3 में 638 में से 469, वार्ड नंबर 4 में 572 में से 467, वार्ड नंबर 5 में 1041 में से 845, वार्ड नंबर 6 में 810 में से 651, वार्ड नंबर 7 में 643 में से 519 वार्ड नंबर 8 में 698 में से 561 तथा वार्ड नंबर 987 में से 786 मतदाताओं ने वोट डाले।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत टाहलीवाल के वार्ड नंबर 1 में 272 मतदाताओं में से 245, वार्ड नंबर 2 में 486 में से 335, वार्ड नंबर 3 में 461 में से 383, वार्ड नंबर 4 में 452 में से 363, वार्ड नंबर 5 में 416 में से 373, वार्ड नंबर 6 में 405 मतदाताओं में से 352 तथा वार्ड नंबर 7 में 306 में से 260 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसी प्रकार से नगर पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 1 में 313 मतदाताओं ने 244, वार्ड नंबर 2 में 284 में से 218, वार्ड नंबर 3 में 446 में से 346, वार्ड नंबर 4 में 547 में से 410 वार्ड नंबर 5 में 400 में से 331, वार्ड नंबर 6 में 421 में से 309 मतदाताओं ने वोट डाले। वार्ड नंबर 7 में चुनाव निर्विरोध हुआ है।
डीसी ने बताया कि नगर पंचायत दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर 1 में 655 मतदाताओं में से 394, वार्ड नंबर 2 में 686 में से 518, वार्ड नंबर 3 में 254 में से 193, वार्ड नंबर 4 में 330 में से 263, वार्ड नंबर 5 में 308 में से 244, वार्ड नंबर 6 में निर्वाचन निर्विरोध हुआ है जबकि वार्ड नंबर 7 में 346 वोटरों में से 248 ने मतदान किया।
10 कोविड पॉजीटिव मतदाताओं ने डाले वाटे
उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि चुनाव में 10 कोविड पॉजीटिव मतदाताओं ने वोट डाले। नगर परिषद ऊना में तीन, मैहतपुर बसदेहड़ा में दो, संतोषगढ़ में 1, नगर पंचायत गगरेट में 4 कोरोना संक्रमित मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जबकि 13 होम क्वारंटीन में रह रहे व्यक्तियों ने भी वोट डाले, जिनमें नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में 5 तथा नगर पंचायत गगरेट में 8 क्वारंटीन मतदाता शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!