हिमाचल प्रदेश

सिरमौर में शहरी निकाय चुनाव शान्तिपूर्ण संपन्न, 67.4 प्रतिशत लोगो ने किया मतदान;राजगढ नगर पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित

सिरमौर में शहरी निकाय चुनाव शान्तिपूर्ण संपन्न, 67.4 प्रतिशत लोगो ने किया मतदान
नाहन, 10 जनवरी – सिरमौर में शहरी निकाय चुनाव में इस बार 67.4 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। नाहन नगर पालिका परिषद में 67.68 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया जिसमें 9659 पुरूष मतदाताओं में से 6630 ने मतदान किया जबकि 9698 महिला मतदाताओं में से 6470 महिला मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया।
इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब में 66.14 प्रतिशत लोगो ने मतदान किया जिसमें 9959 पुरूष मतदाताओ में से 6676 ने मतदात किया व 9507 महिला मतदाताओं में से 6200 ने अपने मत का प्रयोग किया।
इसी प्रकार राजगढ मे 75.68 प्रतिशत लोगों नें अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 1104 पुरूष मतदाताओं में से 847 ने मतदात किया जबकि 1063 महिला मतदाताओं में से 793 ने मतदान किया।

राजगढ नगर पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित
नाहन, 10 जनवरी – नगर पंचायत राजगढ के कुल 7 वार्डो में से वार्ड नम्बर 1 कॉलोनी वार्ड से कुंजना को 83 मत, सुनीता को 124 मत पडे जबकि नोटा में 1 मत डाला गया जिसमें सुनीता को 41 मतो से विजयी घोषित किया गया। वार्ड नम्बर 2 बस स्टैड से दया को 86, सुमन 161 व नोटा में 2 मत पडे जिसमें सुमन को 75 वोटों से जीत प्राप्त हुई।
वार्ड नम्बर 3 राधा कृष्ण मन्दिर से रूबी को 120, हेमलता 98 जबकि नोटा को 2 वोट डाले गये जिसमें रूबी ने 22 मतो से विजयी प्राप्त की। वार्ड नम्बर 4 नेहरू मैदान से ज्योति साहनी को 106, तनु को 81, माधवी को 64 जबकि नोटा को 3 मत पडेे जिसमें ज्योति साहनी को 25 मतो से विजय घोषित किया गया। वार्ड नम्बर 5 स्कूल वार्ड से अभिनन्दन वर्मा को 75, कपिल ठाकुर 103, प्रदीप को 32 जबकि नोटा में 2 मत डाले गये जिसमें कपिल ठाकुर ने 28 मतों से विजय प्राप्त की।
वार्ड नम्बर 6 पुलिस  थाना से अमित कश्यप को 97, रंजीत 95, सुरेन्द्र को 76 वोट पडे जिसमें अमित कश्यप को 2 मतों से विजयी घोषित किया गया।
वार्ड नम्बर 7 गांव कोटली वार्ड से दिनेश ठाकुर को 94, राकेश कुमार 74, दीपक धीर को 57, रमेंश को 1 मत प्राप्त हुआ जिसमें दिनेश ठाकुर को 20 वोट से विजयी घोषित किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!