हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में सभी शहरी निकायों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ

सभी शहरी निकायों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ
हिमाचल प्रदेश में सभी शहरी निकायों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ । आज 29 नगर परिषदों के 263 सदस्यों व 21 नगर पंचायतों के 153 सदस्यों अर्थात् कुल 416 के निर्वाचन निर्धारित थे, जिनमें कुल 1186 प्रत्याशी थे। इनमें से 13 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला शिमला में 9, ऊना में 2 तथा कांगड़ा व सोलन के एक-एक सदस्य सम्मिलित हैं। जिला मण्डी की नगर परिषद नेरचैक व नगर पंचायत करसोग के वार्ड नम्बर 9 व 7 में कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
आज 401 सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान सम्पन्न हुए। इसके लिए  3.10 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत थे, जिसमें से लगभग 73 प्रतिशत   मतदाताओं ने मतदान किया। इस चुनाव में 70 से अधिक कोविड-19 रोगियों व पृथकवास मतदाताओं ने मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार मतदान किया। सर्वाधिक मतदान नगर पंचायत नारकण्डा में 90 प्रतिशत रहा।
इस चुनाव में आयोग द्वारा पहली बार चुनाव सम्बन्धी सभी प्रक्रियाओं तथा परिणाम को आम जनता के लिए वैब पोर्टल sechimachal.nic.in पर भी अपलोड किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी शहरी निकायों के मतदाताओं तथा समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, कानून व व्यवस्था से सम्बन्धित अधिकारियों तथा समस्त प्रत्याशियों का प्रदेश में शांतिप्रिय व सुचारू निर्वाचन करवाने के लिए आभार व्यक्त किया है।

Polling concludes peacefully for Urban Local Bodies elections in the State

 

A spokesperson of State Election Commission Himachal Pradesh said here today that polling for all Urban Local Bodies election in the state concluded peacefully. Elections were scheduled for 263 members of 29 Municipal Councils and 153 members of 21 Nagar Panchayats. 13 members were elected unopposed. Nomination papers were not filed in ward number 9 of Municipal Council Ner Chowk and ward number 7 of Nagar Panchayat Karsog of District Mandi.He said that polling was held for the election of 401 members.
He said that more than 3.10 lakh voters were registered, out of which around 73 percent voters cast their votes. More than 70 Covid-19 patients and persons in isolation cast their votes as per standard operating procedure.

He said that it was for the first time that all the election related procedures and results have also been uploaded by the Commission on sechimachal.nic.in web portal.

Commission thanked the voters and officials for conducting smooth and peaceful elections.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!