हिमाचल प्रदेश

बेहतर इंसान बनो,नशे जैसी बुराइयों से दूर रहो- थाना प्रभारी रोहणी ठाकुर

नशा मुक्त ऊना आभियान को सफल बनाने में पंचायत टास्क फोर्स निभा रही अहम भूमिका

 

नशा मुक्त ऊना आभियान के अंतर्गत अम्ब ब्लॉक की ग्राम पंचायत घंघरेट में हर घर दस्तक आभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें नशे को “ना” और जिंदगी को “हां” का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया। इस आभियान का शुभारंभ भरवाईं थाना प्रभारी रोहणी ठाकुर , प्रधान वरिंदर शर्मा, एवं उपप्रधान विनोद कुमार ने किया। इस अवसर पर रोहणी ठाकुर ने कहा कि बहुत से लोग जानकारी के अभाव के कारण नशे से पीड़ित अपने लोगों का नशे से बचाव नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए जिला प्रशासन ने हर घर दस्तक अभियान को चलाया है कि नशे से कैसे बचाव किया जा सकता है। यह जानकारी हर आमजन तक पहुंचाने के लिए हर घर दस्तक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के हर घर दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है तथा हमें बच्चों के ऊपर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और उसके परिणामों की जानकारी देकर जागरूक करना जरूरी है ताकि बच्चे नशे से दूर रह पाएं। इस आभियान में, थाना प्रभारी एवं पंचायत के प्रधान ने स्वयं पंचायत टास्क फोर्स के साथ घर घर जाकर दस्तक दी तथा लोगों तक जिलाधीश का संदेश पत्र पहुंचाया। उन्होने कहा कि इस अभियान में आंगनवाडी कार्यकर्ता व आशा वर्कर निभा रही अहम भूमिका । उन्होंने कहा कि यदि किसी को नशे से संबंधित जानकारी चाहिए तो वे नशा मुक्त ऊना आभियान के हेल्प लाइन नंबर 94180-64444 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यदि कोई आपके आस पास नशे का सेवन या नशे का कारोबार कर रहा है तो आप ड्रग फ्री हिमाचल ऐप पर इसकी जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि आप अगर इस ऐप के जरिए किसी की जानकारी देते हो तो आपकी आइडेंटिटी को गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपना ध्यान खेलकूद प्रतियोगिताओं पर केंद्रित करना चाहिए ताकि नशे जैसी गतिविधियों से बचा जा सके।

नशा मुक्त ऊना टीम से मनोज कौशिक एवं साहिल कुमार, टास्क फ़ोर्स के सदस्य रमेश चंद, शीला देवी, सुदेश कुमारी, मोहन लाल, नरेश कुमारी, कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरिंदर पाल सिंह मेंटर टीचर-जसवंत सिंह, परविंदर कुमार, राजीव कुमार, अंजू पटियाल, अर्चना धीमान, स्थानीय मातृशक्ति एवं स्कूल के स्थानीय बच्चों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!