हिमाचल की नवगठित 389 पंचायतों को पंचायत भवन सरकार की प्राथमिकता
राज्य की नवगठित 389 पंचायतों को पंचायत भवन सरकार की प्राथमिकता : कंवर
जसाणा पंचायत भवन का लोकार्पण पर बोले पंचायजी राज मंत्री
ऊना 7 फरवरी: प्रदेश सरकार राज्य की 389 नवगठित पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर भवन उपलब्ध करवाने जा रही है। यह जानकारी पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जसाणा के 13 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करने के उपरांत दी।
पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने जसाणा की नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं और आहवान किया कि गरीब व जरूरतमंद की भलाई के लिए पांच वर्ष तक योजनाएं भी बनाएं और गांव के विकास के लिए समर्पित भावना से काम भी करें।
उन्होंने बताया कि हाल ही में ऊना मंे आयोजित स्वर्ण जयंती ग्राम स्वराज सम्मेलन में विधिवत रूप से एक नया कार्यक्रम ‘एक साल पांच काम’ शुरू किया है, जिसके अन्तर्गत एक साल में पंचायत में ऐसे पांच बड़े कार्य किये जाएंगे, जिसकी लागत 5 लाख से अधिक होगी, पंचायत इन कार्यों का चयन करके इनकी रूपरेखा तैयार करके सरकार को भेजेगी। उन्होंने बताया कि सरकार इन कार्यों के लिए उपयुक्त धनराशि उपलब्ध करवाकर काम भी करवाएगी। इसी तर्ज आगामी वर्ष में भी ग्राम पंचायत 5 और नये कार्यों की डीपीआर सरकार को उपलब्ध करवाएगी और यह सिलसिला पंचायतों के पांच वर्ष के कार्यकाल पूरा करने तक जारी रहेगा।
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के सफर का जिक्र करते हुए पंचायती राज मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की सड़कों पर 150 करोड़ रूपये तथा पेयजल परियोजनाओं पर 100 करोड़ से अधिक राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि 110 करोड़ रूपये से बनने वाली मंदली लठियाणी पुल की डीपीआर तैयार की जा रही है। जबकि 50 करोड़ रूपये जलजीवन मिश्न के अन्तर्गत व्यय की जा रहे हैं तथा 15 करोड़ रूपये की लागत से कोडरा तूतड़ू पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा 11 करोड़ की लागत से रामगढधार पेयजल योजना का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि गत तीन वर्षों के दौरान कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 904 रास्तों का निर्माण तथा 12 आधुनिक मोक्षधाम निर्मित किये गये हैं। इसके अलावा वृद्ध जनों को भ्रमण व बच्चों को खेलने के लिए 22 पंचवटी पार्क निर्मित किये जा रहे हैं।
प्रधान ग्राम पंचायत जसाणा अनीता राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। जबकि उपप्रधान एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सूरम सिंह तथा किसान मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी मदन राणा ने मुख्यातिथि को ग्राम पंचायत की समस्याओं व मांगों बारे अवगत करवाया।
इस अवसर उन्होंने अपनी विधायक निधि से पंचवटी बनाने के लिए 12 लाख रूपये, लिंक रोड़ लगरूंह माता मन्दिर के लिए 5 लाख, लिंक रोड़ आवादी रूप लाल 3 लाख, निर्माण चारदीवारी खेल मैदान, लिंक रोड़ जसाणा बाल कृष्ण के घर तक 5 लाख, सामुदायिक भवन के पूरा करेने के लिए 10 लाख, लिंक रोड़ पंचायत घर तक 5 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की।
इस अवसर पर विशेष रूप से मीना कंवर विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर डीपीओ तिलक राज, बीडीसी चेयरमैन बंगाणा देवराज शर्मा, निदेशक हिमफैड चरणजीत शर्मा, निदेशक मिल्कफैड राजेन्द्र मलांगड़, बंगाणा के प्रधान व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा,, प्रधान ग्राम पंचायत अरलू महेन्द्र राणा, छपरोह प्रधान सुनीता कुमारी, उपप्रधान करमाली शमशेर सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व स्थानीय जनता उपस्थित रहे।