चंडीगढ़

जीवनसाथी एप पर बनाया अकाऊंट, फिर अज्ञात शख्स ने शादी का झांसा देकर ठग लिए लगभग 3 लाख रुपए

चंडीगढ़, 7 मार्च: जीवनसाथी एप पर एक महिला का अकाऊंट बनाना उस समय महंगा पड़ गया जब एक अज्ञात शख्स ने उस एप के माध्यम से महिला को शादी का झांसा देकर लगभग 3 लाख का चूना लगा दिया। महिला की शिकायत पर अब साइबर सेल ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सैक्टर-44 निवासी सैक्टर-39-बी निवासी 44 वर्षीय सरबप्रीत कौर ने बताया कि उनका तलाक हो रखा है और उसका 12 साल का बेटा उक्त पते पर उनके साथ ही रहता है। सरबप्रीत कौर ने शादी करवाने के लिए जीवनसाथी एप पर अपना अकाऊंट बनाया था। जिसके चलते 19 जनवरी को उनके व्हाट्स एप नंबर पर एक व्यक्ति ने संपर्क किया, जिसने अपना नाम विपिन बिताया और कहा कि कि वह विदेश रहता है और आप उसे पसंद हो। उसने कहा कि वह भारत आकर उससे शादी करवा लेगा और उसे व उसके बच्चे को विदेश ले जाएगा। इसके लिए उसने उसकी व उसके बेटे के पासपोर्ट की कॉपी भी भेजी। इतना ही नहीं उसने 13 फरवरी को भारत आने के लिए खुद की टिकट भी भेजी, लेकिन उस दिन सुबह करीब 10 बजे एक महिला का फोन आया, जिसने कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट अॅथारिटी से बात कर रही है। उसने कहा कि विपिन नाम का एक व्यक्ति विदेश से भारत आया है और उसके पास ज्यादा डॉलर व गोल्ड है। अगर वह छुड़वाना है तो 36 हजार रुपए भरने पड़ेंगे। जब महिला ने 36 हजार रुपए भर दिए तो दोबारा फोन आने लगे, जिसके बाद वह तरह-तरह के बहाने बनाते हुए महिला को पैसे भरने के लिए उक्साने लगे। महिला ने फिर 2 लाख 55 हजार 800 रुपए जमा करवाए। बाद में वह सभी फोन बंद आने लगे। महिला को अहसास हुआ कि उन्हें ठग लिया गया है, तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।

डिस्ट्रिक्ट सेल ने इंडस्ट्रियल एरिया से अवैध शराब की 40 पेटियों सहित एक दबोचा

चंडीगढ़, 7 मार्च : डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी) की टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित सिंगला टर्न के नजदीक से अवैध शराब की 40 पेटियों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंचकूला के गांव झोलूवाल निवासी बलविन्द्र सिंह उर्फ बिंदर (29) के रूप में हुई है। इस संबंध में सेल ने आरोपी के खिलाफ सैक्टर-31 थाने में एक्साइज एक्ट-61-1-14 के तहत केस दर्ज करवाया है।
डीसीसी के इंचार्ज इंस्पैक्टर नरिन्द्र पटियाल की सुपरविजन में पुलिस टीम 6 मार्च को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित सिंगला टर्न के पास पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक गाड़ी नंबर-एचपी-93-5248 के चालक को शक के आधार पर रुकवा लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह पंचकूला के गांव झोलूवाल का रहने वाला है। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से  शराब की 40 पेटियां बरामद हुई। पुलिस ने जब उससे भारी मात्र में शराब ले जाने का लाइसेंस/परमिट मांगा, तो वह टाल मटोल करने लगा। जिसके चलते डीसीसी ने उसके खिलाफ सैक्टर-31 थाने में केस दर्ज करवाकर उसे गिरफ्तार किया।

बाइक चोरी कर फरार हुए चोरों को शिकायतकर्ता ने पीछे कर पकड़ लिया, किया पुलिस के हवाले

 

चंडीगढ़, 7 मार्च: सैक्टर-47 से बाइक चोरी करने वाले दो चोरों को शिकायतकर्ता व उसके भाई ने पीछा कर इसी सैक्टर के संपर्क सैंटर के पास खुद की पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपियों की पहचान गांव खुड्डा जस्सु निवासी अजरुन (20) व गांव नाडा, नया गांव निवासी रोहित (18) के रूप में हुई है। सैक्टर-31 थाना पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
सैक्टर-47 के मकान नंबर-3032/1 निवासी अजय सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता है। 5 मार्च को रात करीब 9.30 बजे वह ऑफिस से अपने बाइक नंबर-सीएच-01एयू-5470 पर अपने घर आया था। देर रात 12.20 पर वह अपने रूम में ऑफिस का काम कर रहा था कि उसे अपने बाइक के स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी। जब उसने देखा तो दो युवक उसका बाइक चुराकर वहां से निकल गए थे, तो उसने अपने भाई को जगाया और अपनी स्विफ्ट गाड़ी से दोनों भाईयों ने उनका पीछा किया और आखिर में सैक्टर-47 के संपर्क सैंटर के पास आरोपियों को बाइक सहित धर दबोच लिया गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!