हिमाचल प्रदेश

पुलिस ने ऊना निवासी कार से पकड़ा कैश, ड्राइवर नहीं दे पाया संतोषजनक जवाब

 

 

ऊना, 8 अप्रैल.ऊना जिले में लोकसभा चुनाव और 2 विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित बनाने को लगातार सक्रिय है.चुनाव में धन बल के इस्तेमाल की आशंका को रोकने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन और पुलिस की टीमें जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एवं गहनता से सघन चेकिंग कर रही हैं.

इसी के तहत पुलिस की टीम ने रविवार रात को कुटलैहड़ विस क्षेत्र के डुमखर में चेकिंग के दौरान एक निजी कार से 57,500 रुपए की नकदी बरामद की। चालक की पहचान ऊना शहर के निवासी के तौर पर हुई है।एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने चालक से कैश के संबंध में जानकारी मांगी जिसका वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.जिसके बाद पुलिस ने कैश को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें, चुनावों में आदर्श आचार संहिता के दौरान जनता को 50 हजार से अधिक नकद धनराशि ले कर चलने पर उससे जुड़े दस्तावेज साथ रखना अनिवार्य है। 50 हजार से अधिक की नकदी ले जाने पर संबंधित को उसके सोर्स और खर्च को लेकर साक्ष्य देने होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!