पंजाब
निलंबित आई.जी. उमरानंगल की अग्रिम जमानत पर सुनवाई फिर अन्य बेंच को रेफर, अब वीरवार को होगी इस पर सुनवाई

बेहबल कलां गोली कांड मामले के आरोपी आई.जी. परमराज उमरानंगल को लगातार दूसरे दिन भी हाई कोर्ट से राहत नहीं मिल पायी है मंगलवार को जस्टिस एच.एस. सिद्धू ने उमरानंगल की याचिका पर सुनवाई इंकार करते हुए इसे अन्य बेंच को रेफर कर दिया था उसके बाद बुधवार को इस याचिका पर जस्टिस दीपक सिब्बल ने भी सुनवाई करने से इंकार करते हुए इसे अन्य बेंच को रेफर कर दिया है अब उमरानंगल की इस याचिका पर वीरवार को अन्य बेंच सुनवाई करेगी।