चंडीगढ़

अवैध शराब के 296 पव्वों के साथ एक्टिवा सवार दबोचा, पहले से दर्ज हैं दर्जन केस

चंडीगढ़, 18 मई: अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक एक्टिवा सवार को सैक्टर-39 थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान फेज-1 रामदरबार के मकान नंबर-805 निवासी संजय (48) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सैक्टर-39 थाना पुलिस ने एक्साइज एक्ट-61-1-14 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी का एक्टिवा भी कब्जे में ले लिया है, जिसमें से पुलिस को अवैध शराब के 296 पव्वे बरामद हुए। बता दें कि आरोपी के खिलाफ पहले से एक दर्जन अपराधिक केस दर्ज हैं, जिसमें से 8 केस अवैध शराब की तस्करी के हैं। जमानत मिलने के बाद आरोपी फिर से अवैध शराब की तस्करी करने लगता है। फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
एसएचओ-39 ईरम रिजवी व पलसौरा चौकी इंचार्ज दलजीत सिंह की सुपरविजन में पुलिस टीम सैक्टर-56 के स्पोर्ट कांप्लेक्स के नजदीक पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान सैक्टर-56 के सरकारी स्कूल की तरफ से एक एक्टिवा सवार युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़ने लगा, लेकिन पुलिस पार्टी ने कुछ ही दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह रामदरबार फेज-1 का रहने वाला संजय है। पुलिस ने जब एक्टिवा की तलाशी ली तो उसमें से अवैध शराब के 296 क्वार्टर मिले। जिसके चलते पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी का पिछला क्रिमिनल बैकराउंड भी सामने आया है जिसमें उस पर सैक्टर-26, सैक्टर-31 सैक्टर-39 व फेज-11 मोहाली में एक्साइज एक्ट के तहत कुल 8 केस दर्ज हैं। जबकि सैक्टर-31 में तीन गैंबलिंग एक्ट व एक केस धोखाधड़ी का दर्ज है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!