हिमाचल प्रदेश

डॉ० हेडगेवार स्मारक समिति ऊना, सेवा भारती एवं आरोग्य भारती की अहम बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय, ऊना में सम्पन्न

 

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अहम बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय, ऊना में हुई। इस बैठक में माननीय संघचालक डॉ० हेम राज शर्मा जी विशेष रूप से उपस्तिथ रहे।

इस बैठक की जानकारी देते हुए  संजीव कुमार ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रशासन, कोरोना पॉजिटिव का सहयोग करने व समाज को जागरूक करने के लिए जिला की 12 इकाइयों से 200 वालंटियर की टीम तैयार की गई है, जो कि कोरोना हेल्पलाइन के रूप में कार्य करेंगे तथा कोरोना से बचने सही तरीके से मास्क का प्रयोग करने, 6 फ़ीट की दूरी रखने, जरूरतानुसार बाहर निकलने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने के बारे में व सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाने के बारे में जागरूक करेंगे।

इसके साथ साथ अपने आस पास कोरोना पॉजिटिव लोगों की देखभाल व उनमें आत्मविश्वास बनाये रखने के लिए लगातार फ़ोन पर सम्पर्क स्थापित कर, आइसोलेशन के दौरान उनकी दिनचर्या को व्यवस्थित करने, व्यायाम, योग,ध्यान, अच्छी पुस्तकें पढ़ने, उचित डाइट व सकारात्मक लोगों से बात करने के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे और घर मे आवश्यक सामग्री सब्जी, खाने की वस्तुएं, दवाइयों व अन्य जरूरतानुसार सामग्री को पहुंचाने में मदद करेंगे।

इस दौरान आरोग्य भारती, ऊना, कोरोना पॉजिटिव को सहायता व सलाह देने के लिए डॉक्टरों की लिस्ट मोबाइल नंबर सहित जारी की गई, सभी से अपील की गई कि आवश्यकता पड़ने व तथा मानसिक तनाव के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए डॉक्टरों से सलाह ली जा सकती है

List of Doctors for corona Helpline

1 डॉ० चमन चौहान

9418466770

2 डॉ० हेम राज शर्मा

9418488660

3 डॉ० हरजेंद्र सिंह

9418067852

4 डॉ० जगजीत कौर

9418115789

5 डॉ० गुरवेंद्र देहल

9418005789

6 डॉ० अरविंद शर्मा

9418115872

7 डॉ० सुभाष चांदला

9418179900

8 डॉ० जगदीश्वर कंवर

9816023772

9 डॉ० मनु शर्मा

8894568358

10 डॉ० सुभाष शर्मा

9418470536

इस बैठक में जिला टोली का गठन किया गया, जिसमें डॉ० हेम राज शर्मा , संजीव , गौरी शंकर , भूदेव , सुनील जसवाल, शिव वशिष्ठ , मनोज कुमार जी जो इस पूरे अभियान में समन्वय स्थापित करेंगे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!