पंजाब
कुंवर विजय प्रताप को लाइसेंस देने के साथ ही बार कौंसिल की डिसिप्लनरी कमेटी का सदस्य बनाए जाने के खिलाफ हुई शिकायत

पूर्व आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह को शुक्रवार को बार कौंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा का लाइसेंस देने के साथ ही उन्हें उसी दिन ही बार कौंसिल की डिसिप्लनरी कमेटी का सदस्य बनाए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव बलतेज सिंधु ने अब बार कौंसिल को शिकायत कर दी है और कहा है की जिसे वकालत का एक दिन का अनुभव नहीं है वह कैसे वकीलों के खिलाफ आने वाली शिकायतें सुनने वाली डिसिप्लनरी कमेटी में शामिल हो सकता है। इसलिए कुंवर विजय प्रताप सिंह को डिसिप्लनरी कमेटी के सदस्य के पद से हटाए जाने की बलतेज सिद्धू ने मांग कर दी है और बार कौंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा के चेयरमैन को शिकायत भेज दी है।