हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं को कराएगी निंबस अकादमी मुफ्त सेना की कोचिंग: एमएल शर्मा
200 छात्रों को मिलेगी एनडीए, सीडीएस की ऑनलाइन कोचिंग, पहले 100 को मुफ्त तो बाद के 100 को देनी होगी आधी ट्यूशन फीस
ऊना 2 दिसंबर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से निंबस कोचिंग अकादमी सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए संस्थान आगामी 10 दिसम्बर को टेस्ट आयोजित करने जा रहा है। यह जानकारी आज जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं के अंदर सेना में जाकर देश की सेवा करने की एक अलग ही ललक होती है। देवभूमि हिमाचल प्रदेश ने देश को ऐसे अनेक सपूत दिए हैं, जिन्होंने अपने पराक्रम से भारतभूमि की रक्षा की है व देशवासियों पर कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी है। सांसद अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार-प्रसार व इसे सहज सुलभ उपलब्ध करवाने के लिए निबंस संस्थान के निदेशक से अनुरोध किया जिसे सहर्ष स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 24 वर्ष की आयु तक के स्नातक पास अथवा अंतिम वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि सीडीएम की कोचिंग फीस 12 हजार रूपये है, जिसमें छात्रवृत्ति के तौर पर टेस्ट रेंकिंग में 1-50 तक स्थान पर रहने वाले 25 लड़के व 25 लड़कियों को निःशुल्क, जबकि अगले पचास के लिए फीस आधी होगी। इसी तर्ज पर 15 हजार के एनडीए पाठयक्रम में 100 युवाओं को एनडीए परीक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। पाठ्यक्रम ऑनलाइन होगा और लाइव वीडियो क्लासेस, ऑनलाइन स्टडी नोट्स, क्विज और मॉक टेस्ट को कवर करेगा।