पंजाब सरकार द्वारा काउ सेस के पैसे को गौ रक्षा के लिए ना उपयोग करना दुर्भाग्यपूर्ण:-प्रदीप सिंगला

अगर जल्दी फंड जारी ना किए तो किया जाएगा जनआंदोलन
पंजाब की कांग्रेस सरकार काउ सेस से करोड़ों रुपे की कमाई कर रही है लेकिन उस का उपयोग निजी कार्यों के लिए कर रही है और सरकार की लापरवाही से गायें सड़कों पर घूम रहीं और बेमौत मरने पर मजबूर है ।
पंजाब भाजपा गौ सरंक्षण प्रकोष्ठके प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंगला ने भाजपा पंजाब प्रदेश के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केबिनेट मंत्री तिक्षण सूद को उनके निवास में मिलकर इस वारे में जानकारी दी । उनके साथ भाजपा ज़िलाअध्यक्ष फ़रीदकोट विजय छाबड़ा और भाजपा ज़िला महासचिव गगन सूखीजा भी साथ में थे। प्रदीप सिंगला ने कहा की अगर सरकार गाय की रक्षा के नाम पर सैस वसूल रही है तो उस सैस को गौवंश की संभाल के लिए ही उपयोग किया जाना चाहिए। परंतु पंजाब सरकार की लापरवाही के चलते बेसहारा गौवंश और मवेशियों से होती सड़क दुर्घटनाओं के लिए और उनसे हो रही मौतों और नुक़सान के लिए पंजाब की सरकार पूरी तरह ज़िम्मेवार है
पंजाब सरकार द्वारा अपनी आर्थिक तंगी दूर करने के लिए काऊ सैस का पैसा दवाना और और फंड रोकना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। और अगर पंजाब सरकार जल्दी ही गौशाला को फंड जारी नही करती तो आने वाले दिनो में इसके विरोध में विशाल जनंदोलन किया जाएगा और अगर ज़रूरत पड़ी तो माननीय हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की जाएगी