हिमाचल प्रदेश
चिंतपूर्णी पहुंचे डी सी ऊना से मिले घंघरेट के प्रधान,डी सी ऊना को गांव आने का दिया निमंत्रण
डी सी ने कहा जल्द आएंगे घंगरेट
घघरेंट के प्रधान वीरेंद्र कुमार ने चिंतपूर्णी पहुंचे डी सी ऊना राघव शर्मा से मुलाकात की।उन्होंने डी सी राघव शर्मा को अपने गांव आने का निमंत्रण दिया।घंघरेट के प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि डी सी ऊना बड़े ही मिलनसार व मधुरभाषी व्यक्तितत्व के इंसान है और उनके पास कोई भी व्यक्ति जब भी अपनी समस्या लेकर जाता है तो वे उसका समाधान करके ही उन्हें वापिस भेजते हैं।प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्होंने भी अपनी महत्वपूर्ण समस्याएं डी सी ऊना को बताई हैं जिसका उन्होंने समाधान करने का आश्वासन दिया है। विरेन्द्र कुमार ने बताया कि उनका सपना था अगर वह पंचायत प्रधान बनेंगे तो घंगरेट पंचायत की सभी समस्याओं के समाधान हेतु डी सी ऊना को अपने गांव जरूर निमंत्रित करेंगें।