चंडीगढ़

रेलवे रोड के पास से पुलिस ने 13.28 ग्राम चिट्टे के साथ एक आरोपी को दबोचा ****ट्यूशन से लौट रहे 17 साल के छात्र का मोबाइल फोन छीन ले गए एक्टिवा सवार

रेलवे रोड के पास से पुलिस ने 13.28 ग्राम चिट्टे के साथ एक आरोपी को दबोचा

चंडीगढ़, 12 जनवरी: मौली जागरां थाना पुलिस ने रेलवे रोड, नजदीक शनि मंदिर के पास से 35 साल के एक व्यक्ति को 13.28 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मौल कांप्लेक्स निवासी विजय के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मौली जागरां थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट-21 के तहत केस दर्ज कर उसे वीरवार को कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मौली जागरां एसएचओ जयवीर सिंह राणा की सुपरविजन में पुलिस टीम रेलवे रोड, शनि मंदिर के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक शख्स पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस जाने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम व पता बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1.28 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया गया।

टीपीटी व रेलवे लाइट प्वांइट के बीच ब्रिज पर स्नैचिंग करने वाले तीन गिरफ्तार

 

चंडीगढ़, 12 जनवरी: ट्रांसपोर्ट लाइट प्वांइट व रेलवे लाइट प्वांइट के बीच ब्रिज पर स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों को सैक्टर-26 थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बापूधामकालोनी निवासी इमतियाज खान (20), घनश्याम (19) व धनुष (20) के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है।

10 जनवरी को जिला कुपवाड़ा, जम्मू कश्मीर के रहने वाले 24 वर्षीय ताहिर रसूल ने बयान किया था कि वह मनीमाजरा स्थित गुरुद्वारा साहिब के पास किराए के मकान में रहता है और साइकिल पर गर्म कपड़े बेचने का काम करता है। शाम करीब 5.30 बजे शिकायतकर्ता फेरी लगाकर वापस घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जब वह साइकिल पर सवार होकर ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट से रेलवे लाइट प्वाइंट नजदीक ब्रिज के पास पहुंचा, तीन शातिर आरोपियों ने उसे रोककर उस मोबाइल फोन छीन लिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक मोबाइल के कवर में उसका आधार कार्ड और वोटर कार्ड भी था। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात तीन शातिर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं एसएचओ-26 मनिन्द्र सिंह ने एक स्पैशल टीम का गठन किया और पुलिस ने आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी धनुष पर पहले भी सारंगपुर, इंडस्ट्रियल एरिया व मलोया में चोरी व स्नैचिंग के केस दर्ज हैं। तीनों आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की लत को पूरी करने के लिए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।

 

ट्यूशन से लौट रहे 17 साल के छात्र का मोबाइल फोन छीन ले गए एक्टिवा सवार

 

चंडीगढ़, 12 जनवरी: शहर में दिन प्रतिदिन अज्ञात स्नैचर किसी न किसी को मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते हैं। ऐसे ही बुधवार शाम के समय ट्यूशन से लौट रहे 17 साल के एक छात्र का एक्टिवा पर सवार दो अज्ञात युवक मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची सैक्टर-31 थाना पुलिस ने पुलिस ने गांव फैदां निजामपुर, चंडीगढ़ निवासी प्रदीप कुमार के बयान दर्ज कर एक्टिवा सवार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप कुमार ने कहा कि वह बुधवार दोपहर करीब 3.15 पर वह अपने घर से सैक्टर-46 में ट्यूशन के लिए निकला था। शाम करीब 5.25 पर वह वापस अपने घर जा रहा था कि जैसे ही व सैक्टर-47 सी/डी टर्न, राम मंदिर के नजदीक पहुंचा तो किसी का फोन आया। वह सड़क किनारे खड़ा होकर फोन सुन रहा था, तो एक्टिवा सवार दो अज्ञात युवक उसके पास आ गए। दोनों उससे आसपास का पता पूछने लगे और इतने में उनमें से एक ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और दोनों एक्टिवा सहित वहां से फरार हो गए। प्रदीप ने बताया कि वह एक्टिवा का नंबर तो नोट नहीं कर सका, लेकिन एक्टिवा सवार ने काले रंग की जैकेट पहनी हुई थी जबकि पीछे बैठ शख्स ने सफेद हुड पहनी हुई थी। उसने यह भी कहा कि सामने आने पर वह आरोपियों को पहचान ले गा। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!