चंडीगढ़

पीआर दिलवाने के नाम पर महिला से लाखों ठगने वाले रहल दंपति पर केस

चंडीगढ़, पीआर दिलवाने के नाम पर एक महिला से लाखों ठगने वाली सैक्टर-17 की रहल कंसल्टैंट इमिग्रेशन कंपनी चालाने वाले दंपति पर सैक्टर-17 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उक्त कंपनी की मालकिन मोनिका रहल व उसके पति परमजीत सिंह रहल को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
पंचकूला निवासी परमजीत कौर सिद्धू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक विज्ञापन देखकर  वह सैक्टर-17-डी के एससीओ नंबर-73-75 की पांचवीं मंजिल पर रहल कंसल्टैंट इमिग्रेशन कंपनी चलाने वाली मोनिका रहल व उसके पति परमजीत सिंह रहल से मिली थी। दोनों से उससे विदेश की पीआर दिलवाने व वहां पर जॉब दिलवाने के नाम पर 5 लाख 88 हजार 500 रुपए एडवांस के तौर पर लिए। रुपए लेने के बाद बकायदा उसे रसीद भी दी गई, लेकिन बाद में वह उसे अनदेखा करने लगे। जिसके बाद उसने अपने रुपए वापस मांगे। फरवरी 2021 में मोनिका रहल ने उससे माफी मांगी और उसने उनके 2 लाख 50 हजार रुपए लौटाए दिए। साथ ही बाकी के रकम 15 दिनों के अंदर-अंदर वापस देने का वादा किया, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी उन्होंने रुपए नहीं दिए। जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की।

मोटरसाइकिल पर जाली नंबर लगाकर घूम रहा नया गांव निवासी गिरफ्तार

चंडीगढ़,18 मई: मोटरसाइकिल पर जाली नंबर लगाकर घूम रहे एक शख्स को सैक्टर-17 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नया गांव के आदर्श नगर निवासी भरत (24) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक स्नैचिंग की वारदातों के मद्देनजर 17 मई को सैक्टर-22 ए व बी टर्न के पास शाम करीब 6 से 9 बजे तक नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल नंबर पीबी-65-बीबी-692 के चालक को रोक लिया। पुलिस ने जब उससे मोटरासइकिल की आर. सी मांगी तो वह टाल मटोल करने लगा। पुलिस ने जब चैक किया तो सामने आया कि इस पल्सर बाइक का नहीं बल्कि स्पलैंडर बाइक का नंबर है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह बाइक इंडस्ट्रियल एरिया से खरीदी थी, लेकिन रजिस्ट्रेशन न होने की वजह से उसने जाली नंबर लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

सैक्टर-20 C :कंप्यूटर की शॉप से 30,500 का लैपटॉप खरीदकर नहीं दिए रुपए, केस

चंडीगढ़, 18 मई: सैक्टर-20 सी में एक कंप्यूटर की शॉप से 30 हजार 500 रुपयों का लैपटॉप खरीदकर रुपए न देने वाले आरोपी के खिलाफ सैक्टर-19 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान कुरुक्षेत्र के पिहोवा स्थित महाबीर ट्रेडिंग कंपनी के अभिषेक अरोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सैक्टर-20-सी के एससीओ नंबर-38 स्थित पैरामैट्रिक्स इन्फो सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के दीपक गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 14 जनवरी 2019 को उनकी शॉप पर अभिषेक अरोड़ा नाम का शख्स आया जिसने आसूस कंपनी का लैपटॉप 30 हजार 500 रुपयों में खरीदा। लैपटॉप लेने के बाद उसने उक्त रकम की ऑनलाइन एनईएफटी कर दी और वहां से चला गया, लेकिन उनके खाते में रुपए नहीं आए। जिसके चलते उन्होंने जब उससे संपर्क किया तो उसने एक चैक दे दिया, लेकिन चैक भी बैंक में बाऊंस हो गया। बाद में उन्होंने उससे अपने रुपए लेने के लिए संपर्क किया तो वह टाल मटोल करने लगा। जिसके चलते उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!