चंडीगढ़

होली पर अगर लड़कियों के मारे अंडे, तो पड़ेंगे पुलिस के डंडे, 850 जवान तैनात

चंडीगढ़, 6 मार्च: हर साल की तरह इस बार भी पुलिस ने होली के त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तरह से तैयारी कर ली है। अगर किसी ने लड़कियों महिलाओं से छेड़छाड़ की, या फिर अंडे मारे तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में होली के त्यौहार पर लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए 850 पुलिस अधिकारियों की तैनाती की है।जिसमें 8 डीएसपी 25 इंस्पेक्टर 800 एनजीओ/ओआरएस शहर के अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेंगे। वहीं चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि अगर किसी भी शरारती तत्व ने शहर में हुड़दंग मचाया तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शहर में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा और सुबह 9 से 4 और शाम 6 से 10 बजे तक पुलिस के अलग अलग जगहों पर 64 नाके लगेंगे।किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पीसीआर की पेट्रोलिंग रहेगी और खास तौर पर गर्ल्स हॉस्टल पंजाब विश्वविद्यालय गेड़ी रूट, सेक्टर 11/12 टी प्वॉइंट, स्माल चौक सेक्टर 9//10 के अलावा सुखना लेक, एलाते मॉल, सेक्टर 15, 11, 17 22 व कॉलोनी एरिया के आसपस एरिया के आसपास पुलिस की तैनाती रहेगी और चीता मोटरसाइकिल की पेट्रोलिंग रहेगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी ड्रंकन ड्राइव के नाके लगाए जाएंगे। वहीं पुलिस का कहना है कि अगर किसी भी शरारती तत्व ने किसी भी लड़की या महिला के साथ किसी प्रकार की कोई हरकत की तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!